22 मार्च से होगी चैत्र नवरात्री प्रारम्भ,देखे शुभ मुहूर्त से लेकर कलश पूजा स्थापना तक

20 02 2023 chaitra navratri 2023 date og

22 मार्च से होगी चैत्र नवरात्री प्रारम्भ,देखे शुभ मुहूर्त से लेकर कलश पूजा स्थापना तक चैत्र नवरात्री को जल्द होने जा रहा है 22 मार्च को देखे नवरात्रि की शुरुआत पहले दिन ही घट स्थापना से की जाती है। तो आइए जानते हैं नवरात्रि के पहले दिन किस शुभ मुहूर्त में घटस्थापना करना उत्तम रहेगा,देखे मुहूर्त से लेकर पूजा विधि-


22 मार्च से होगी चैत्र नवरात्री प्रारम्भ,देखे शुभ मुहूर्त से लेकर कलश पूजा स्थापना तक

chaitra navratri 2022 1646711631

Read Also: यंगस्टर की फेवरेट Babita ji ने हद से ज्यादा टाइट ड्रेस पहन लूट ली महफ़िल,देखे नजरो को हिला देने वाली Photos

घटस्थापना के लिए द्विस्वभाव लग्न को उत्तम माना जाता है। इसलिए इस दिन वैधृति योग मुहूर्त में घच और चित्रा नक्षत्र नहीं है। इसके अलावा आप चाहे तो मीन और मिथुन लग्न में भी घट स्थापना कर सकते हैं। नवरात्रि के पहले दिन बुधवार है तो इस दिन अभिजीत मुहूर्त प्रयुक्त नहीं है। तो आइए जानते हैं आपके शहर में किस मुहूर्त में घटस्थापना करना उपयुक्त रहेगा!

प्रमुख Cities में चैत्र नवरात्रि घटस्थापा का Shubh Muhurth

Delhi सुबह 6 बजकर 45 मिनट से 7 बजकर 31 मिनट तक।
colcata सुबह 5 बजकर 57 मिनट से 6 बजकर 52 मिनट तक।
चंड़ीगढ़ सुबह 6 बजकर 29 मिनट से 7 बजकर 31 मिनट तक।
देहरादून सुबह 6 बजकर 24 मिनट से 7 बजकर 27 मिनट तक।

Mumbai सुबह 6 बजकर 58 मिनट से 7 बजकर 57 मिनट तक।
चेन्नई सुबह 6 बजकर 25 मिनट से 7 बजकर 31 मिनट तक।
लखनऊ सुबह 6 बजकर 13 मिनट से 7 बजकर 19 मिनट तक।
Patna सुबह 5 बजकर 55 मिनट से 7 बजकर 3 मिनट तक।
Bhopal सुबह 6 बजकर 27 मिनट से 7 बजकर 36 मिनट तक।
हैदराबाद सुबह 6 बजकर 22 मिनट से 7 बजकर 37 मिनट तक।

22 मार्च से होगी चैत्र नवरात्री प्रारम्भ,देखे शुभ मुहूर्त से लेकर कलश पूजा स्थापना तक

23 03 2022 chaitra navratri 2022 22564929

घटस्थापना की Pooja विधि

घट स्थापना के लिए चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन मिट्टी का कलश लें और उसे शुभ मुहूर्त में ईशान कोण में स्थापित कर दें। घट स्थापना से पहले थोड़े से चावल डालें इसके बाद कलश इसके ऊपर रखें और कलश के ऊपर एक लाल चुनरी से नारियल बांधकर रख दें। याद रखें की एक रुपए का सिक्का जल में जरूर डाले। साथ ही कलश पर कलावा जरुर बांधे। कलश पर स्वास्तिक जरुर बनाएं। इस बात का ख्याल रखें की आप जहां कलश की स्थापना कर रहें हैं वह जगह साफ हो। साथ ही ध्यान रखें की पूजा स्थल के ऊपर कोई भी अलमारी या सामान न हो।