Business Idea : नौकरी के टेंशन से मिलेगी राहत,अंडा बेचकर हर माह कमाए लाखो रूपये जानिए मुनाफा

Untitled 12

Business Idea : नौकरी के टेंशन से मिलेगी राहत,अंडा बेचकर हर माह कमाए लाखो रूपये जानिए मुनाफा । अगर आप भी कुछ नया करने का सोच रहे हैं और चाहते हैं कि उससे अच्छी कमाई भी हो तो आज यहां हम आपको ऐसे ही एक बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं। इस बिजनेस को शुरू कर आप मोटी रकम कमा सकते हैं। अगर आप तगड़ी कमाई करना चाहते हैं तो पॉल्ट्री फार्म खोल सकते हैं। इस बिजनेस को आप दो तरीकों से कर सकते हैं. एक तो आप चिकन बेच सकते हैं और दूसरा अंडे बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?


नौकरी के टेंशन से मिलेगी राहत,अंडा बेचकर हर माह कमाए लाखो रूपये जानिए मुनाफा। पॉल्ट्री फार्म का बिजनेस जिससे आप मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। अगर आप ये बिजनेस शुरू करते हैं तो इसके लिए आपको सरकार की तरफ से सब्सिडी भी मिलेगी। आइए जानते हैं इस बिजनेस से कितना मुनाफा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े :- Oppo और Vivo की बत्ती गुल करने आ रहा OnePlus का धांसू स्मार्टफोन फीचर्स जानकर आप भी हो जायेंगे दीवाने

अंडो से कितनी होगी कमाई

नौकरी के टेंशन से मिलेगी राहत,अंडा बेचकर हर माह कमाए लाखो रूपये जानिए मुनाफा। एक मुर्गी करीब 20 हफ्तों के बाद अंडे देने लगती है। मुर्गियों को लगातार 20 हफ्ते तक खिलाने का खर्च करीब 1 से 1.5 लाख रुपये तक आएगी। उसके बाद एक लेयर पैरेंट बर्ड एक साल में लगभग 300 अंडे देती है। ऐसे में 1500 मुर्गियां एक साल में करीब 4,35,000 अंडे दे सकती हैं।

Business Idea : नौकरी के टेंशन से मिलेगी राहत,अंडा बेचकर हर माह कमाए लाखो रूपये जानिए मुनाफा

image 12

बाजार में ये अंडे आसानी से 5 रुपये के आस पास के थोक भाव में बिक जाएंगे। ऐसे में आप इन अंडों को बेच कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इससे आप 20 लाख रूपये तक पा सकते है और सारा खर्चा निकल के करीब आप सा लाना 10 लाख रूपये तक आसानी से कमा सकते हो। अंडे खराब होने के बाद भी अगर आप 4 लाख अंडे बेच पाए तो थोक भाव में अंडा 5 से 7 रुपये की दर से बिकता है। इस तरह आप इस व्यापार से मोटी रकम कमा सकते हैं।

Business Idea : नौकरी के टेंशन से मिलेगी राहत,अंडा बेचकर हर माह कमाए लाखो रूपये जानिए मुनाफा

image 13

यह भी पढ़े :- 5 ₹ के नोट से झटपट बन जाएंगे मालामाल, बस करना होगा ये काम जानिए कैसे ?

कमाई भले ही अच्छी हो लेकिन इस कारोबार में हाथ आजमाने से पहले अच्छे से ट्रेनिंग लेना जरूरी है। शुरुआत में 1500 मुर्गियों के लक्ष्य से काम शुरू करना हो तो 10 पर्सेंट ज्यादा चूजे खरीदने होंगे। क्योंकि असमय बीमारी की चलते मुर्गियों के मरने का भी खतरा होता है।