इंडिया में ब्लूटूथ कॉलिंग,जबरदस्त डिस्प्ले और शानदार डिजाइन वाली फायर-बोल्ट स्मार्टवॉच, जानिए कीमत

celsius website ui 8

फायर बोल्ट इंडिया का एक लोकप्रिय वियरेबल ब्रांड है जो अलग-अलग फीचर्स और कैटेगरी अपनी स्मार्टवॉच पेश करता है। ये सभी ज्यादातर बजट प्राइस सेगमेंट में आती हैं। फायर बोल्ट आकर्षक स्मार्टवॉच और फीचर्स के साथ आती हैं। इनमें डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग, वाटर रेजिस्टेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इनके अलावा, इनमें हेल्थ ट्रैकर, बैटरी पावर, कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। कंपनी मार्केट में मौजूद लोकप्रिय ब्रांड boAt, Noise, Realme, OnePlus के साथ कम्पीट करती है।


इंडिया में ब्लूटूथ कॉलिंग,जबरदस्त डिस्प्ले और शानदार डिजाइन वाली फायर-बोल्ट स्मार्टवॉच, जानिए कीमत

Read Also: Redmi Watch 3: शानदार फीचर्स और फुलडिस्प्ले के साथ हुई लांच,देखे लुक

1. Fire Boltt Astro

Fire Boltt Astro में 1.78 इंच का बड़ा एमोलेड डिस्प्ले मिलता है जो 368 x 448 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ आता है। इसमें मेटल यूनिबॉडी में डिजाइन किया गया है। खास बात ये भी है कि स्मार्टवॉच में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले और दस बिल्ट-इन वॉच फेस का सपोर्ट मिलता है। फिटनेस फीचर्स की बात करें तो, फायर बोल्ट एस्ट्रो में हार्ट-रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकर, फीमेल हेल्थ केयर मॉनिटर और हाइड्रेशन रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए गए है। भारत में फायर बोल्ट एस्ट्रो की कीमत 2,499 रुपये है।

इंडिया में ब्लूटूथ कॉलिंग,जबरदस्त डिस्प्ले और शानदार डिजाइन वाली फायर-बोल्ट स्मार्टवॉच, जानिए कीमत

2. Fire-Bo​ltt Celcius

FireBoltt Celsius में 1.91 इंच का एक बड़ा HD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बॉडी के टेंपरेचर को मापने के लिए इन-बिल्ट थर्मामीटर मिलता है।

इसके अलावा, वॉच के खास फीचर्स में Spo2 मॉनिटरिंग, मल्टीप्ल सपोर्ट्स मोड, IP67 वॉटर रेजिस्टेंट का सपोर्ट शामिल है। FireBoltt Celsius स्मार्टवॉच की कीमत भारत में 1999 रुपये है। वॉच 4 कलर ऑप्शन में आती है।