बिहार के मनोज तिवारी की बेटी है बेहद खूबसूरत, सुंदरता के आगे फ़ैल है नेशनल क्रश Rashmika Mandanna

Manoj tiwari 1024x509 1

बिहार फिल्म इंडस्ट्री के मनोज तिवारी की बेटी है बेहद ही खूबसूरती, सुंदरता के आगे फ़ैल है नेशनल क्रश रश्मिका मनदंना फोटोस देख फैन्स बोले- बिहार की लाली ! भोजपुरी एक्टर और पॉलिटिशयन मे आज कौन नहीं जानता है मनोज तिवारी को 51 साल की उम्र में तीसरी बार पिता बनने को लेकर काफी चर्चा में थे. मनोज तिवारी के घर में तीसरी बार एक नन्ही परी आई है. Manoj Tiwari की अब तीन बेटियां हैं


बिहार के मनोज तिवारी की बेटी है बेहद खूबसूरत, सुंदरता के आगे फ़ैल है नेशनल क्रश Rashmika Mandanna

Read Also: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बिटिया की खूबसूरती और हॉट लुक देख फैंस बोले माशा अल्लाह,सुभान अल्लाह

मनोज तिवारी की दो शादियां हुई और और पहली पत्नी रानी से उन्हें रीति तिवारी नाम की एक खूबसूरत बेटी भी हैं. तलाक के बाद रीति अपने पिता के साथ ही रहती हैं. वहीं मनोज की दूसरी पत्नी सुरभि से दो बच्चे हैं. मनोज तिवारी की बड़ी बेटी रीति लाइमलाइट से खुद को दूर रखती हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपकी रीति तिवारी से मुलाकात कराने जा रहे हैं

बिहार के मनोज तिवारी की बेटी है बेहद खूबसूरत, सुंदरता के आगे फ़ैल है नेशनल क्रश Rashmika Mandanna

मनोज तिवारी की पहली पत्नी रानी तिवारी से एक बेटी है जिनका नाम रीति तिवारी है. रीति तिवारी काफी बड़ी हो चुकी है. मनोज की बेटी रीति तिवारी खूबसूरती के मामले में कई हसीनाओं को टक्कर देती है. सोशल मीडिया पर अक्सर रीति अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं

रितिका तिवारी के इंस्टाग्राम को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह पहले के मुताबिक आज के समय में अपने लुक को लेकर काफी बदल चुकी है। उनके सिल्की हाइलाइटेड रेड कलर के बाल उन्हें और भी खूबसूरत बना रहे हैं। उनका उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 12.3k फॉलोअर्स हैं। वह फैंस के बीच अक्सर कई तरह के सिंगिंग वीडियो शेयर करती रहती हैं। रितिका काफी ज्यादा टैलेंटेड है। उनको गाने का बहुत शौक है। जो की उनके इंस्टाग्राम हैंडल को देखते ही समझ आ जाता है।

रीति के बारे में आपको पता नहीं होगा तो जान लीजिए वे जूनी कंपनी की को फाउंडर भी हैं. छोटी सी उम्र में रीति ने बड़ा नाम कमा लिया है. भले ही उन्होंने खुद को एक्टिंग से दूर रखा हो, लेकिन खूबसूरती में वे बॉलीवुड हसीनाओं को मात देती हैं.