बड़ा फैसला:MP टूरिज्म के होटल में अब एक साथ नहीं बनेगा वेज नॉनवेज खाना,जारी हुआ आदेश

images 2023 05 14T184813.863

मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विभाग के होटल में अब एक साथ वेज और नॉनवेज खाना नहीं बनाया जाएगा. बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद रघुनंदन शर्मा ने पत्र लिखकर एक साथ वेज और नॉनवेज खाना बनाने को लेकर स्टोरेज करने को लेकर रोक लगाने की मांग की थी .

मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के एमडी ने जारी आदेश में बताया है कि समस्त इकाई प्रभारियों को आदेश दिया गया है कि अपनी अपनी इकाइयों के किचन में वेज नॉनवेज अलग अलग बनाएं.आपको बता दें कि फसाई के मानक अनुसार fridge डी फ्रीज डिश चाकू चॉपिंग बोर्ड आदि का भी पृथक पृथक प्रबंध करें.


बड़ा फैसला:MP टूरिज्म के होटल में अब एक साथ नहीं बनेगा वेज नॉनवेज खाना,जारी हुआ आदेश

बड़ा फैसला:MPटूरिज्म के होटल में अब एक साथ नहीं बनेगा वेज नॉनवेज खाना,जारी हुआ आदेश

Also Read:MP से सामने आई एक तरफा प्यार में मर्डर की कहानी,प्रेमी ने लड़की से कहा-तुझे दिनदहाड़े गोली मारूंगा और फिर

जारी आदेश में कहा गया है कि इस आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए. रघुनंदन शर्मा के द्वारा पत्र लिखे जाने के बाद वेज नॉनवेज फूड अलग अलग बनाने पकाने और स्टोरेज करने का आदेश जारी कर दिया गया है. इसके बाद नीमच की जैन समाज की ओर से पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा को धन्यवाद पत्र भी भेजा गया है.

बड़ा फैसला:MP टूरिज्म के होटल में अब एक साथ नहीं बनेगा वेज नॉनवेज खाना,जारी हुआ आदेश

images 2023 05 14T184714.842

आदेश जारी होने के बाद पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर को इसके लिए आभार भी व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा है कि पर्यटन एवं संस्कृति कैबिनेट होता ठाकुर ने पर्यटन विभाग के होटलों में शाकाहारी मांसाहारी भोजन बनाने के उपकरण सहित सभी चीजें अलग करने का आदेश जारी कर दिया है.

IMG 20230514 WA0007

आपको बता दें कि इस बात को लेकर कई लोगों ने विरोध भी जताया है लेकिन मध्यप्रदेश सरकार ने यह आदेश जारी कर दिया है. मध्य प्रदेश के पर्यटन विभाग में अब वेज नॉन वेज खाना अलग बनेगा और अलग ही रखा जाएगा.