Shine को ठेंगा दिखाने आयी Bajaj की CT125cc, जबरदस्त पिकअप और शानदार माइलेज के साथ 100cc की कीमत में 125cc का मजा

maxresdefault 2023 03 16T162912.140

Bajaj CT 125cc: Shine को ठेंगा दिखाने आयी Bajaj की CT125cc, जबरदस्त पिकअप और शानदार माइलेज के साथ 100cc की कीमत में 125cc का मजा। बजाज की बाइक सबसे बेहतरीन होती है इसीलिए तो Bajaj Pulsar और Bajaj Platina आज भी लोगों को उतने ही पसंद है जितना पहले हुआ करते थे। बजाज का पूरा फोकस पॉवर और माइलेज पर होता है। उनकी बाइक्स में आपको पावर के साथ माइलेज का बेहतरीन कंबीनेशन मिलेगा।


ये भी पढ़े- Apache लवर्स के लिए खुशखबरी! लांच हुआ Apache का स्पेशल Limited एडिशन मॉडल, Sporty लुक और 3 राइडिंग मोड के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Bajaj CT 125cc को लोगो द्वारा किया जा रहा है बहुत ज्यादा पसंद

इसी के साथ कंपनी ने अपनी नई सिटी 125 एक्स को बाजार में लांच किया था। लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया है। इसका लुक अन्य बाईकों से काफी अलग है। यही कारण है कि जो लोग कुछ अलग खरीदना चाहते हैं तो वह इस बाइक को खरीद रहे हैं। आज हम आपको इसी बाइक से जुड़ी हुई डिटेल्स के बारे में बताएंगे। इसके अलावा इससे कम कीमत पर कैसे खरीदा जाता है इसकी पूरी जानकारी देंगे।

Bajaj CT 125cc के धांसू इंजन और तगड़ी टॉप स्पीड

इस बाइक में 124.4 सीसी का एक सिलेंडर वाला इंजन मिलता है। यह इंजन 8000 आरपीएम पर 11 पीएस का पावर और 5500 आरपीएम पर 11 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके आगे की व्हील में डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। यह बाइक सिर्फ 14 सेकंड में ही 80 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है और यह 97 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर बड़े आराम से दौड़ सकती है।

Bajaj CT 125cc के बचत वाले माइलेज के बारे में

कंपनी ने दावा किया है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 6 किलोमीटर तक का माइलेज देगी जो 125cc बाइक के लिए काफी अच्छी है। इसी सेगमेंट पर आ रही बेस्ट सेलिंग बाइक Honda Shine की माइलेज भी इसी के आस पास है।

जानिए Bajaj CT 125cc की कीमत

Bajaj CT 125X की कीमत ₹71886 एक्स शोरूम है। इस पर आपको ₹7186 का आरटीओ चार्ज, ₹5913 का इंश्योरेंस देना होगा। इस एक्स्ट्रा चार्ज के बाद यह आपको ₹84965 में मिलेगी। यह कीमत दिल्ली शहर की है आप अगर किसी अन्य शहर के हैं तो वहां पर यह कीमत थोड़ी बहुत बदल सकती है।

ये भी पढ़े- Honda Shine का वही भरोसा अब 100cc में, Smart फीचर्स और लुक में देगी Splendor को टक्कर, खर्चा कम और चर्चा ज्यादा

आसान किस्तों पर उपलब्ध

लेकिन अगर आप इस कीमत पर बाइक खरीदना नहीं चाहते हैं तो फिर लोन का एक ऑप्शन बचता है। लोन पर बाइक खरीदने के लिए आपको ₹9000 का डाउन पेमेंट करना होगा। डाउन पेमेंट के बाद आप 3 साल तक 2437 रुपए का ईएमआई चुकाकर इस बाइक को अपना बना सकते हैं। आपको बता दूं कि आज के समय ईएमआई पर बाइक खरीदना काफी आम हो गया है।

<p>The post Shine को ठेंगा दिखाने आयी Bajaj की CT125cc, जबरदस्त पिकअप और शानदार माइलेज के साथ 100cc की कीमत में 125cc का मजा first appeared on Gramin Media.</p>