आखिरकार खुल ही गया अतीक अहमद के काले धंधों के सभी राज,छानबीन में अतीत के ससुर के घर मिला बड़ा सबूत

images 2023 04 27T162542.459

प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या करने की फुल प्रूफ प्लानिंग पहले ही बना ली गई थी. अतीक अहमद के बेटे को इस मर्डर का सभी काम करना था और पुलिस से खुद को बचाना भी था ताकि पुलिस को किसी भी तरह का सुराग ना मिल जाए. वैसे तो फूल प्रूफ प्लानिंग बनाई गई थी कि पुलिस को कोई सुराग ना मिले लेकिन अभी तक पुलिस को कई सारे सुराग मिल चुके हैं.

इस सबूत में एक और सबूत है वकील सौलत हनीफ के साथ चैट इसमें सौलत ने उमेश की तस्वीर असद के साथ शेयर किया था. आपको बता दें कि 24 फरवरी को प्रयागराज में दिनदहाड़े गोली मारकर उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी और यह क्राइम एक हाईप्रोफाइल क्राइम में शामिल हो गया था.

आखिरकार खुल ही गया अतीक अहमद के काले धंधों के सभी राज,छानबीन में अतीत के ससुर के घर मिला बड़ा सबूत

आखिरकार खुल ही गया अतीक अहमद के काले धंधों के सभी राज,छानबीन में अतीत के ससुर के घर मिला बड़ा सबूत

Also Read:PM Modi की फैन हुई पाकिस्तानी मीडिया, पाकिस्तानी मीडिया ने कहा-मोदी के नेतृत्व में भारत बना विश्व गुरु

लेकिन अब धीरे-धीरे इस मर्डर से जुड़े कई बड़े राज खुलने लगे हैं. इस मर्डर के लिए काफी पहले से ही असद ने प्लानिंग किया था. के लिए मुहर हनीफ ने लगाई थी जो कि अब उमेश पाल हत्याकांड के बाद जेल के में है. सौलत हनीफ वही शख्स है जिन्होंने अतीक अहमद के बेटे को उमेश पाल का फोटो भेजा था.

आखिरकार खुल ही गया अतीक अहमद के काले धंधों के सभी राज,छानबीन में अतीत के ससुर के घर मिला बड़ा सबूत

images 2023 04 27T162522.860

आपको बता दें कि सौलत हनीफ का नंबर असद अहमद ने अपने मोबाइल फोन में चाचा के नाम से सेव किया था. आपको बता दें कि 19 फरवरी को ही सौलत ने उमेश पाल की तस्वीर असद अहमद के साथ शेयर किया था. उसके बाद यह तस्वीर अतीक अहमद के गुर्गो तक पहुंचाई गई ताकि उमेश पाल को पहचानने में दिक्कत ना हो.

पुलिस अतीक के सभी कारनामों को जानने के लिए उनके कारोबारियों और रिश्तेदारों पर भी शिकंजा कस रही है और इसी प्रयास में अतीक अहमद के ससुर के घर छापेमारी की गई है और इस दौरान पुलिस को कई बड़े सबूत भी मिले हैं. अतीक अहमद के ससुर के घर एक डायरी मिली है जिससे एक बक्से में छुपा कर रखा गया था.

images 2023 04 27T162459.121

इस डायरी में बताया गया है कि अतीक अहमद का पांच राज्यों में काला कारोबार फैला हुआ है और इसके अलावा टी के तमाम प्रोजेक्ट जुड़े हुए हैं जो कि रियल एस्टेट और होटल के कारोबार से जुड़े हुए हैं और गुजरात राजस्थान मुंबई मध्य प्रदेश और दिल्ली में बेनामी कंपनियां सेल कंपनी और करोड़ों की लेनदेन उपलब्ध है.