कम समय में आपको अमीर बना देगी हींग की खेती, भारत ही नहीं विदेशों में भी है इसकी मांग

images 2023 01 05T214313.922

हींग की खेती :हर घर के किचन में हींग का उपयोग जरूर किया जाता है क्योंकि हींग बहुत ही अच्छा औषधि होता है और यह खाना पचाने में भी काफी सहायक होता है. हींग का उपयोग कब्ज दूर करने में होता है इसलिए लोग सब्जी में जरूर थोड़ी हींग डाल देते हैं.

पहले भारत में हींग का उत्पादन नहीं होता था बल्कि इसे उज्बेकिस्तान और कई तरह के दूसरे देशों से आता है. लेकिन अब भारत में ही का उत्पादन होता है. हींग का उपयोग भारत के हर किचन में होता है. लेकिन क्या आपको पता है हींग की खेती कैसे की जाती है.

घर पर ही इस तरह आसानी से करे हींग की खेती,इन बातों का रखें विशेष ध्यान

कुछ शोधकर्ता हींग की खेती के लिए कोशिश कर रहे हैं। जिससे अब हींग की पैदावार भारत में बढ़ाई जा सके.

वहीं हींग का पौधा लगाना आसान नहीं है, कई बार यह पौधा मर जाता है। अगर आप घर पर हींग का पौधा लगा रही हैं तो इसे ठंडे और शुष्क वातावरण में लगाएं। यही नहीं शुरुआत में इस पौधे को आप घर पर गमले में भी लगा सकती हैं.

Also Read:किसानों के लिए मुनाफे का सौदा हो सकती है ज्वार की खेती,खेती में इन बातों का रखें विशेष ध्यान

घर पर ही इस तरह आसानी से करे हींग की खेती,इन बातों का रखें विशेष ध्यान

हींग का पौधा कैसे लगाएं

आपको बता दें कि हींग का बीज आसानी से नहीं मिलता है और अगर हींग का बीज मिल भी जाए तो यह आसानी से उग नहीं पाता है.

घर पर ही इस तरह आसानी से करे हींग की खेती,इन बातों का रखें विशेष ध्यान

आपको ऑनलाइन हींग का पौधा आसानी से मिल जाएगा। आप इसे पहली बार लगा रही हैं तो यह बात ध्यान रखें। इसके साथ ही हींग के पौधे में अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती। पौधे को सिर्फ नमी चाहिए होती है, इसलिए इसकी मिट्टी अधिक गीली नहीं होनी चाहिए.