जानी मानी हस्तियों में से एक अनुपम खेर इनकी घरवाली इस उम्र में भी दिखती है परियो से भी सूंदर, देखे फोटुए

Anupam Kher wife

जानी मानी हस्तियों में से एक अनुपम खेर इनकी घरवाली इस उम्र में भी दिखती है परियो से भी सूंदर, देखे फोटुए अनुपम खेर बॉलीवुड के एक जाने-माने अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी ज्यादा सुर्खियों में बने रहते हैं.इन दिनों यह अभिनेता अपनी दूसरी खूबसूरत पत्नी किरण खेर की वजह से चर्चा में आ गया है जो उन्हीं की तरह बॉलीवुड की फिल्मों में सक्रिय है और आइए आपको बताते हैं कैसे अनुपम खेर की खूबसूरत पत्नी को देखकर लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।


जानी मानी हस्तियों में से एक अनुपम खेर इनकी घरवाली इस उम्र में भी दिखती है परियो से भी सूंदर, देखे फोटुए

maxresdefault 2023 03 02T145547.763

Read Also: सुनील शेट्टी की होने वाली बहुरानी है बेहद Hot एंड Beautiful,एक झलक देखते ही Alia और Sona लगेगी फीकी

दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे से फेमस हुए

दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे में जिस तरह से उन्होंने शाहरुख खान के पिता का किरदार निभाया था वह वाकई में बेहद शानदार था वहीं दूसरी तरफ इस अभिनेता ने कर्मा फिल्म में विलेन का किरदार भी निभाया था जिससे यह साफ पता चलता है कि यह अभिनेता खुद को किस तरह से हर भूमिका के लिए तैयार कर लेता है!

png 20230220 152840 0000

किरण खेर की खूबसूरती के दीवाने अनुपम खेर

अनुपम खेर बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने अपने जीवन में एक से ज्यादा शादियां की है। दरअसल अनुपम खेर ने पहली शादी 1979 में मधुमालती कपूर के साथ में की थी और उनकी यह शादी 1 साल भी नहीं चल पाई थी कि आपसी मनमुटाव की वजह से इन दोनों ने हमेशा के लिए एक दूसरे से अपना रास्ता अलग कर लिया। पहली पत्नी से अलग होने के 6 साल बाद अनुपम खेर की जिंदगी में किरण खेर की दस्तक हुई और किरण को पहली नजर में देखते ही अनुपम खेर ने अपना दिल दे दिया जो विदेशों में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थी। आइए आपको बताते हैं कैसे अब पिछले 37 सालों से यह दोनों सितारे एक दूसरे का साथ बहुत खूबसूरत जीवन जीते हुए नजर आ रहे हैं।

जानी मानी हस्तियों में से एक अनुपम खेर इनकी घरवाली इस उम्र में भी दिखती है परियो से भी सूंदर, देखे फोटुए

article 2021618014203951639000

किरण खेर और अनुपम खेर निभा रहे एक दूसरे का साथ

किरण खेर और अनुपम खेर को एक दूसरे के साथ में जो कोई भी देखता है तब सब का यही कहना होता है कि आखिर किस वजह से इन दोनों को संतान प्राप्ति नहीं हुई। दरअसल पिछले 37 सालों से यह दोनों दंपत्ति अपनी भतीजी को ही अपना सब कुछ मानता नजर आ रहे हैं और इसी वजह से इन दोनों का मानना है कि उन्होंने कभी भी अपने बच्चों के बारे में सोचा भी नहीं है। जिस खूबसूरत अंदाज में यह दोनों सितारे आज भी एक दूसरे का साथ थामें हुए हैं उसको देखकर ही सभी लोग कहते हैं कि एक तरफ जहां बॉलीवुड में कुछ सितारे चंद महीनों में ही अपने रिश्ते को बदल देते हैं वहीं अनुपम खेर उन अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने अपने जीवन साथी का साथ हर कदम पर थामा हुआ है।