कांग्रेस के बड़े नेता ने किया दावा-राहुल को अयोग्य ठहराए जाने से मजबूत होगी कांग्रेस,2024 इलेक्शन में मिलेगा फायदा

images 63 1

कांग्रेस:राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द होने के बाद देश में काफी हंगामा मचा हुआ है। कांग्रेस राहुल गांधी के सपोर्ट में लगातार बैठक के कर रही है वहीं कांग्रेस ने कल ब्लैक डे मनाया था।

राहुल गांधी ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर माफी नहीं मांगेंगे और इसी बीच कांग्रेस के एक बड़े नेता पी चिदंबरम ने राहुल गांधी का सपोर्ट किया है। पी चिदंबरम ने कहा है कि राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के बाद देश में कांग्रेस और भी ज्यादा मजबूत होगी।

पी चिदंबरम का कहना है कि राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के बाद साल 2024 में कांग्रेस और ज्यादा मजबूत होने वाली है और इसका सीधा फायदा कांग्रेस को मिलने वाला है। राहुल गांधी के अनुसार कांग्रेस को साल 2024 में अधिक वोट मिलने वाले।

Also Read:Breaking News: मध्यप्रदेश में जबलपुर,इंदौर-रीवा,ग्वालियर-भोपाल सहित इन शहरों के 27 इंजीनियरिंग कॉलेज बंद,देखिये क्या है पूरी खबर

आपको बता दें कि राहुल गांधी मोदी सरनेम को लेकर एक टिप्पणी किए थे जिसके बाद सूरत के कोर्ट ने राहुल गांधी को सजा सुनाई थी और उसके बाद राहुल गांधी के लोकसभा की सदस्यता रद्द हो गई।

चिदंबरम का बयान

पी चिदंबरम ने ईमेल के जरिए एक विशेष साक्षात्कार किया। इस विशेष साक्षात्कार में पी चिदंबरम ने बताया कि कांग्रेस का सफाया करना राहुल गांधी को पीछे धकेलना बीजेपी का मुख्य लक्ष्य है ताकि वह क्षेत्रीय दलों पर राज कर सके।

कांग्रेस का सफाया नहीं होगा  देश में अघोषित आपातकाल

उन्होंने कहा, हालांकि कांग्रेस का ‘सफाया नहीं होगा’ और क्षेत्रीय दल भाजपा के खिलाफ ‘खड़े होंगे और लड़ेंगे.’ चिदंबरम ने कहा, देश में अघोषित आपातकाल है. उन्होंने कहा, आपातकाल के समय एक शिकायत यह थी कि प्रेस की स्वतंत्रता का गला घोंट दिया गया था. उन्होंने पूछा क्या आज हालात अलग हैं?

शशि थरूर का बयान

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी चिदंबरम के सुर से सुर मिलाते हुए कहा था कि राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराया जाना भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया ‘आत्मघाती गोल’ है. उन्होंने ये भी कहा कि आखिरकार इस मुद्दे का आखिरकार विपक्षी दलों और राहुल गांधी को ही फायदा मिलेगा.