किसानो के लिए खुशियों की सौगात, धड़ाम से गिरे DAP और यूरिया दाम, अब इतने रुपये मिलेंगी खाद्य की बोरी

WhatsApp Image 2023 03 14 at 11.45.19 PM

किसानो के लिए खुशियों की सौगात, धड़ाम से गिरे DAP और यूरिया दाम, अब इतने रुपये मिलेंगी खाद्य की बोरी खेती करने के लिए किसान भाइयों को खाद का इस्तेमाल करना पड़ता है. लेकिन इसके साथ ही किसान भाईयों को खाद के दामों को भी जानना चाहिए जिससे उन्हें कोई भी ठग न सके. ऐसे में चलिए इसके ताजा रेट के बारे में जानते हैं.


यह भी पढ़े- तारो की तरह सड़को पर टीम-टीमा रहा है Alto 800 का Luxury लुक, प्रीमियम फीचर्स और दमदार इंजन, 40kmpl के माइलेज ने उड़ायी TATA…

खेती करने के लिए DAP और यूरिया खाद्य है बेहद जरुरी

आज की आधुनिक खेती में किसानों की फसलों के लिए सबसे जरूरी चीज खाद है. जी हां, वर्तमान समय के इस दौर में बिना खाद के फसल अच्छी तरह नहीं फलती-फूलती है, इसलिए खाद फसल बोवनी और बोवनी के बाद छिड़काव करने के लिए अति आवश्यक होता है. इसलिए किसान अधिक उत्पादन के लिए अपनी फसलों में खाद का इस्तेमाल करते हैं. अगर किसान फसल में खाद नहीं डालेंगे तो उनकी उपज भी अच्छी तरह नहीं होती है. ऐसे में अब खाद की महत्वता अधिक हो गई है. इसलिए हम आपको इस लेख के जरिए खाद के नए दाम के बारे में जानकारी देनें जा रहे हैं.

यह भी पढ़े- Iphone को चुनौती देने आ रहा है Nokia का तगड़ा स्मार्टफोन, 108MP कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, फीचर्स कर देंगे आपको हैरान

महंगाई की मार से किसानो को अब मिलेंगी राहत

जहां देश में दिन पर दिन महंगाई की मार आम लोगों पर पड़ रही है तो वहीं अब महंगाई की मार देश के अन्नदाता किसान भाइयों पर भी पड़ी है. दरअसल, अंतराष्ट्रीय स्तर पर रासायनिक उर्वरकों की कीमतों में वृद्धि देखने को मिली है. खबरों की मानें तो केंद्र सरकार द्वारा डीएपी और यूरिया उर्वरकों के दाम में काफी इजाफा किया गया है. आइये जानते है आज का ताजा रेट…

जानिये बिना सब्सिडी के क्या होंगे DAP और यूरिया के भाव

  • यूरिया खाद 45kg की बोरी की नई कीमत 2450 रुपए
  • DAP खाद 50kg की बोरी की नई कीमत 4073 रुपए
  • NPK खाद 50kg की बोरी की नई कीमत 3291 रुपए

जानिए सब्सिडी के साथ DAP और यूरिया के रेट

  • अगर कोई किसान डीएपी खाद की 45 किलोग्राम की बोरी खरीदता है तो उसे सब्सिडी के साथ 266 रुपये देने होंगे.
  • वहीं अगर कोई किसान DAP खाद की 50 किलोग्राम की बोरी खरीदता है तो उसे सब्सिडी के साथ ये बोरी 350 रुपए में मिल जायेगी.
  • NPK खाद प्रति 50 किलोग्राम किसानों को सब्सिडी के साथ 1470 रुपए में दिया जायेगा.
  • आपको यहां जानकारी के लिए बता दें कि किसानों के फसल बुवाई के लिए डीएपी खाद की आवश्यकता पड़ती है जबकि फसल बुवाई के बाद किसानों को यूरिया खाद की आवश्यकता होती है. क्योंकि यूरिया खाद के छिड़काव से ही फसल हरी भरी बनी रहती है और उसमें कीड़े भी नहीं लग पाते हैं.

<p>The post किसानो के लिए खुशियों की सौगात, धड़ाम से गिरे DAP और यूरिया दाम, अब इतने रुपये मिलेंगी खाद्य की बोरी first appeared on Gramin Media.</p>