वाराणसी : आपने अक्सर कई शादियों को टूटते हुए देखा होगा लेकिन इस शादी के मामले में कुछ ऐसा हुआ है जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल, वाराणसी की रहने वाली युवती शादी समारोह में शामिल होने के लिए राजस्थान के बीकानेर के लिए निकली थी, लेकिन सफर लंबा होने की वजह से उसने रास्ते में ही शादी का बंधन तोड़ दिया. जिसके बाद वह वापस अपने मायके आ गई।
दरअसल, मामला यह है कि बनारस की वैष्णवी की शादी राजस्थान के रवि से तय हुई थी, जिसके बाद रवि और वैष्णवी की कोर्ट मैरिज की गई और तमाम रस्मों-रिवाजों के बाद लड़की को विदा कर दिया गया. अब बनारस से बीकानेर का सफर आसान काम नहीं है, इसलिए रास्ते में दूल्हे रवि ने कानपुर में चाय-नाश्ता करने के लिए गाड़ी रोकी और वैष्णवी गाड़ी के अंदर बैठी थी. जब वैष्णवी को पता चला कि उसे 20 किलोमीटर का सफर तय करना है तो उसने शादी तोड़ने का फैसला किया।
ऐसे बना था शादी तोड़ने का प्लान
शादी तुड़वाने का मन बना चुकीं वैष्णवी ने देखा कि पास में पुलिसवाले मौजूद हैं, फिर क्या हुआ, कार में बैठी वैष्णवी जोर-जोर से रोने लगी. जिसे देखकर पुलिसकर्मियों को लगा कि शायद बच्ची का अपहरण हुआ है या कुछ और। पुलिस तुरंत वहां पहुंची और पूछा कि क्या हुआ? रोती हुई वैष्णवी शादी तोड़ने की जिद करती है। इसी वजह से पुलिस ने वैष्णवी को उसके मायके भेज दिया, वहीं दूल्हा यह देखकर हैरान रह गया कि ऐसा कैसे हो सकता है और उसे खाली हाथ लौटना पड़ा.