Amazing Facts शादियों में सालियां क्यों चुराती हैं अपने जीजा के जूते? वजह जान हैरान रह जाओगे। अभी का समय गर्मी का मौसम शुरू है साथ में शादियों का सीजन भी है। अक्सर इसी टाइम पर सबसे ज्यादा शादिया होती है। ऐसे ही आपके एक लिए एक रोचक तथ्य लेकर आये है जिसे जानकर आप भी चौक जाओगे। क्या आपने शादियों में दूल्हे के जूते चुराने की रस्म को आप सबने देखा और सुना होगा. लेकिन क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं नहीं न, तो चलिए जानते हैं कि आखिर शादी में सालियां जूते क्यों चुराती हैं?
ये भी पढ़े- 64MP कैमरा, 4500mAh बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ लांच हुआ Oppo का धांसू स्मार्टफोन, देखे कीमत और फीचर्स
सभी लोग भारत में अपनी-अपनी रीती रिवाजो से शादिया सम्पन्न करती है
हमारे देश भारत में अलग-अलग क्षेत्रों, संप्रदायों में अलग-अलग तरीके से और रस्मो से शादी-विवाह संपन्न होता है। हर धर्म और जाती की अलग-अलग रस्मे होती है। शादियों में एक से बढ़कर एक रस्में निभाई जाती हैं. कुछ रस्मों में आधुनिकता के इस दौर में बदलाव हो गया है तो कुछ रस्म पीढ़ीयों से चली आ रही है. आज भी शादिया पुराने ज़माने के रीती-रिवाजो से होती है। शादियों में कुछ ऐसे रस्म हैं, जिनकी तैयारियां लोग खूब शौक से करते हैं. साथ ही इस रस्मों का इंजॉय भी करते हैं. इन्हीं रस्मों में से एक है जूता चुराई की रस्म, जिसके बारे में शायद ही किसी को पता होगा, कि आखिर शादी में दुल्हन की बहन दुल्हे के जूते क्यों चुराती हैं? आइए जानते हैं इसके बारे में…
शादियों में सालियाँ चुराती है दूल्हे के जूते
शादियों में आपने अक्सर देखा होगा कि जूते छुपाई के रस्म होती है जैसे ही दूल्हा शादी के मंडप में आता है तो वह अपना जूता बाहर निकाल देता है। इसी दौरान दुल्हन की बहने मतलब सालियां वह जूते को चोरी करने की कोशिश करते हैं। हालांकि इस दौरान दूल्हे के भाई जूते चोरी करने से बचाते हैं परंतु सालिया नहीं मानते और अंत में जूते चुराई लेती है। सालियों के जूते चुराने की किस रस्म को काफी ज्यादा महत्व दिया गया है। इस दौरान साले अपने शिवाजी से शगुन और महंगे तोहफे की डिमांड करती है। जब तक में डिमांड पूरी नहीं होती तब तक वह जूते वापस नहीं करते
Amazing Facts शादियों में सालियां क्यों चुराती हैं अपने जीजाजी के जूते? वजह जान हैरान रह जाओगे
जानिए इसके पीछे की वजह
शादी में जूते चुराने की सबसे बड़ी वजह की बारे में बताए तो ऐसा माना जाता है कि किसी भी इंसान के जूते उसके सारे रहस्य खोल देते हैं. इसलिए शादी में दुल्हन की बहन और उनकी सहेलियां जूते चुराकर अपने जीजा जी के पर्सनाल्टी का टेस्ट भी ले लेती हैं या यूं कहें तो इसमें जीजा जी कितने समझदारी के साथ अपने जूते वापस ले लेते हैं.
ये भी पढ़े- Hero Glamour की कमर तोड़ने आयी Honda की नई Shine, टॉप क्लास फीचर्स के साथ ऑफिसर वाला लुक, कम कीमत में 100cc का माइलेज
रिश्तो को मजबूत करने के लिए भी होती है यह रस्म
इसके अलावा जूता चुराने की इस रस्म के दौरान दोनों परिवारों के बीच बातचीत और हंसी मजाक होता है. जिससे सब एक दूसरे से परिचित होते हैं और रिश्ते मजबूत होते हैं. इसलिए जूते चुराई की रस्म को प्यार बढ़ाने वाला भी कहा जाता है.
<p>The post Amazing Facts शादियों में सालियां क्यों चुराती हैं अपने जीजाजी के जूते? वजह जान हैरान रह जाओगे first appeared on Gramin Media.</p>