कांग्रेस के अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक बार फिर से विवादित बयान दिया है और इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप बता दिया है. कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने यह बड़ा बयान दिया है जिसका वीडियो बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट किया है.
कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर दिया विवादित बयान,PM को कहा जहरीला सांप
Also Read:PM Modi की फैन हुई पाकिस्तानी मीडिया, पाकिस्तानी मीडिया ने कहा-मोदी के नेतृत्व में भारत बना विश्व गुरु
अमित मालवीय ने इस वीडियो को ट्वीट करके आपत्ति जताया है और कहा है कि अब कांग्रेस अध्यक्ष का डीएनए प्रधानमंत्री मोदी को जहरीला सांप बताया है. बता दें कि गुजरात चुनाव में उन्होंने पीएम मोदी को रावण बताया था.
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने मलिकार्जुन खरगे का वीडियो शेयर किया है और आपत्ति जताई है साथ ही साथ उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी को अध्यक्ष खडके ने जहरीला सांप बताया है सोनिया गांधी के मौत का सौदागर से जो शुरू हुआ और उसका अंत कैसे हुआ हम जानते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार नई गहराइयों में उतरती जा रही है हाथों से पता चलता है कि कांग्रेस कर्नाटक में जमीन खो रही है और वह इसे अच्छी तरह से जानती है.
कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर दिया विवादित बयान,PM को कहा जहरीला सांप
मलिकार्जुन खरगे का जैसे ही बयान वायरल हुआ हंगामा मच गया और लगातार उनके वीडियो फॉर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है और लोग तरह तरह का बयान दे रहे हैं. आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मलिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री को लेकर कोई विवादित बयान दिया है.
गुजरात चुनाव के दौरान भी मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा बार किया था और कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रावण है. कांग्रेस ने उस समय भी इस बात को लेकर कोई सफाई नहीं देती और इस समय फिर बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस लगातार आगे बढ़ रही है.