WhatsApp पर आप भी लगा सकते आसानी से Blue Tick जानिए आसान तरीका,Whatsapp को आज पूरी दुनिया Use कर रही है। लेकिन क्या आप जानते है, की WhatsApp Par Blue Tick Kaise Lagaye जैसा की आपको पता है, की Instagram और Facebook पर एक Verified Badge होता है। उसी तरह से व्हाट्सएप्प भी अपने यूजर को एक Green Tick देता है। जिसे Whatsapp Business Verified Badge कहते है।
यह Verified Badge सिर्फ Business Account में मिलता है। लेकिन कुछ लोग इस Verified Green Tick को Blue Tick कहते है। क्योकिं ज्यादातर Social Media प्लेटफार्म अपने Verify User को Blue Tick देते है। व्हाट्सएप्प पर ब्लू टिक कैसे लगाए (Whatsapp Business Verification Green Tick) यह जानने से पहले Whatsapp Business के बारे में कुछ महत्पूर्ण जानकारी पढ़ लेते है।
WhatsApp Business पूरी तरह से ऑनलाइन बिज़नेस को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यह Whatsapp Messenger से बिल्कुल अलग है। हालाकिं WhatsApp Business में कुछ Features व्हाट्सएप्प की तरह है, लेकिन यह सामान्य व्हाट्सएप्प से अलग है। इस व्हाट्सएप्प के द्वारा आप अपने Small Business को अच्छा ख़ासा Grow कर सकते है। इसके अंदर आपको कई ऐसे Features मिलते है।
जहाँ पर आप अपने Product की Inforamtion दे सकते है। साथ ही आप अपने Product के अलावा अपने Business का पूरा पता Website और Timing तक इसकी Profile में दे सकते है। जिससे की जो भी कस्टमर आपके Whatsapp Profile पर आता है। उसे आपके Business से सम्बंधित जानकारी मिल जायेगी। आइये आप जानते है, की How to Get Whatsapp Business Account Verified Badge in Hindi व्हाट्सएप्प पर Green Tick कैसे लगाए।
WhatsApp Par Blue Tick
Whatsapp Business ने अपने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सेवा शुरू की है। जिसमे यह Business Profile को Green Tick से Verify करता है। साथ ही व्हाट्सएप्प से ग्राहकों की Message के द्वारा अच्छी सेवा भी की जा सकती है। इससे Communication Strong होता है। लेकिन आपका Business उस समय और भी ज्यादा Branded हो जाता है। जब आपके Whatsapp Business Profile में Verified Badge लगा है।
शुरुआत में व्हाट्सएप्प ने यह Green Tick भारत के कुछ चुनिंदा Brand को दिया था, जिनमे BookMyShow, RedBus, MakeMyTrip, B ritannia आदि शामिल थे। लेकिन वर्तमान में WhatsApp Business APIs का Use सभी कंपनियां कर रही है। आइये जानते है, की Whatsapp Business Verification Green Tick क्या फायदे है।
Whatsapp Business Verification होने के फायदे
- आपका व्हाट्सएप्प अकाउंट Verify रहता है। जिससे की किसी को भी आपकी Company Trusted रहती है।
- WhatsApp APIs द्वारा सभी Message Notification मिलते है।
- अगर आपका Business Word Wide है, तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होता है।
- Business Account दो प्रकार के होते है।
- Official Business Account – Whatsapp ने प्रमाणित किया है, की एक Official Business Account की प्रोफाइल के नाम के आगे Green Tick Badge होगा। ऐसे Business Account का नाम उस समय भी व्हाट्सएप्प में दिखाई देगा। जब एक User ने उस कंपनी के नंबर को अपने Phone में Save नहीं किया होगा।
- Business Account – अगर कोई Default रूप से Whatsapp Business का Use करता है, तो वह एक बिज़नेस अकाउंट ही माना जाता है। (Whatsapp – WhatsApp Business API का उपयोग करने वाले प्रत्येक Business को Verifies करता है।)
Whatsapp Green Badge पाने के लिए क्या Criteria होता है?
- Green Tick या Whatsapp Business Verified Badge पाने के लिए आपको पहले Whatsapp API में अपनी प्रोफाइल Approve करानी होती है।
- आपका Business अकाउंट Facebook Business Manager से Facebook द्वारा Verified होना जरुरी है।
- आपका Business Individuals नहीं होना चाहिए।
- Green Tick सिर्फ Reputed Brand को ही मिलता है।
Whatsapp Business API Verification कैसे करें
फेसबुक ने व्हाट्सएप बिजनेस एपीआई के माध्यम से संगठनों और संस्थाओं को एक साथ Onboard करने के लिए Worldwide में Business के साथ साझा किया है। इसकी वजह से Verification में लगभग एक से तीन सफ्ताह तक का समय लग सकता है।
कुछ दिन बाद आपके पास Whatsapp Business API का Email आ जायेगा। इस तरह से आप अपने बिज़नेस को Whatsapp API से Approve करा सकते है।
WhatsApp पर Green Tick कैसे लगाए?
- जब आप अपनी Business Profile को Whatsapp API से Approve करने के बाद यहाँ पर क्लिक करें
- इस वेबसाइट पर जाकर आप अपना एक बनाये। अकाउंट बनाने के बाद अपने Business के लिए कोई भी एक Plan चुने।
- अगर आपको अपने Whatsapp Business Account में Verification Badge लगाने में किसी भी तरह की कोई समस्यां हो रही है। तो आप इस वेबसाइट की Support Team से बात कर सकते है। वह आपकी जरूर मदद करेगी।
- इस तरह से आप अपनी Business Profile को Whatsapp Verification Green Tick से Approve करा सकते है।
Whatsapp Business Verification Green Tick प्रोफाइल में कितने Time में दिखने लगता है?
अगर आपकी Business Profile सभी Criteria को पार कर लेती है, और Whatsapp द्वारा Verify हो जाती है, तो आपके Business Profile में यह Green Tick लगभग एक सफ्ताह के अंदर दिखना शुरू हो जाता है।
Read Also: Bakri Palan Subsidy: सरकार दे रही 25 लाख तक सब्सिडी जानिए कैसे प्राप्त करे सब्सिडी
Whatsapp Business Verification Green Tick किस Category के बिज़नेस को नहीं मिलता है?
WhatsApp पर आप भी लगा सकते आसानी से Blue Tick जानिए आसान तरीका,Whatsapp API और Whatsapp Business Verification Badge सभी बिज़नेस के लिए नहीं होता है। जिन बिज़नेस को व्हाट्सएप्प Green Mark नहीं मिलता है, वह कुछ इस प्रकार है
- Dating Services
- Cryptocurrencies
- Drugs
- Weapons Business
- Alcohol Brands
- Adult Product
- Medical & Healthcare Products
- Live Animals
- Tobacco Business
- Gambling Businesses