Nokia भारत के एक पुरानी कंपनी है और आज भी नोकिया के इस फोन पर लोगों को खूब भरोसा रहता है. आपको बता दें कि नोकिआ जल्द ही मार्केट में जलवा बिखेरने के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है.HMD GLOBAL के द्वारा जानकारी दी गई है कि नोकिया के द्वारा Nokia XR20 पर काम किया जा रहा है और जुलाई 2021 की घोषणा की गई थी.
Nokia लॉन्च करने वाला है शानदार 5G Smartphone,जमीन पर पटकने के बाद भी फोन पर नहीं होगा असर,कम होगी कीमत
Also Read:iPhone की छुट्टी करने आ गया Nokia का यह शानदार 5G Smartphone,DSLR कैमरा सहित मिल रहे हैं कई खास फीचर
पिछले साल एचएमडी ग्लोबल के द्वारा एक रोडमैप पर Nokia santrey 5G स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी गई थी. आपको बता दें कि इस लीक में इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ स्पेसिफिकेशन भी सामने आई थी. आपको बता दें कि इस लिक में दिखाया गया कि नोकिया के अंदर 5G स्मार्टफोन में 2 कैमरा सेंसर और पीछे की तरफ एक फ्लैश भी लगा हुआ दिखाई देगा.
Nokia लॉन्च करने वाला है शानदार 5G Smartphone, जमीन पर पटकने के बाद भी फोन पर नहीं होगा असर, कम होगी कीमत
इस फोन में चंकी बेजल्स के साथ एक पंच होल डिस्पले भी दिखेगा. इस फोन का डिजाइन पिछले मॉडल की तरह ही है. आपको बता दें कि यह फोन एक रगड़ फोन है जो कि पानी या झटको से खराब नहीं होगी. आपको बता दें कि इससे जमीन पर पटकने में भी इस पर कोई असर नहीं होगा.
नोकिया बेहद अच्छी कंपनी है और काफी लंबे समय से भारत में लोग इस फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. आपको बता दें कि नोकिया की शानदार 5G स्मार्टफोन का इंतजार ग्राहकों को काफी लंबे समय से हैं और अब उम्मीद है कि इस साल के अंत तक यह 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो जाए.
Nokia XR30 मी 6GB रैम,128GB इंटरनल स्टोरेज & 33W चार्जिंग के साथ-साथ इसमें 4600mAh की बैटरी मिलने वाली है. आपको बता दें कि इस फोन में आपको रीयर कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और साथ ही साथ 8 megapixel का Ultra Wide Angle camera मिलने वाला है. इस फोन में सेल्फी के लिए 16 megapixel का front camera मिलने वाला है. बात अगर इस फोन के रेट की करें तो इस फोन का रेट ₹40000 होने वाला है.