Desi Jugaad Viral Video: भेड़-बकरी चराने वाले शख्स का इंजीनियर वाला देसी जुगाड़, वीडियो देख बड़े-बड़े इंजीनियर्स के होंगे नट बोल्ट ढीले। आये दिन सोशल मीडिया पर कई सारे जुगाड़ वाले वीडियो सामने आ रहा है। जिसमे कोई जुगाड़ से अपनी को ट्रेक्टर बना देता है तो कोई स्कूटर को खेत में जुताई के उपयोग में लाने वाला यंत्र बना देता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे आप देख सकते है कि कैसे इस भेड़ चराने वाले शख्स ने भेड़ो को एक साथ चलाने के लिए देसी जुगाड़ अपनाया है। आइये जानते है इस वीडियो के बारे में..
ये भी पढ़े- देसी जुगाड़ से किसान ने अपनी Bike को बना दिया ट्रेक्टर, वीडियो देख उड़ जायेगे आपके होश
भेड़ो को एक कतार में चलाने के लिए भेड़ चराने वाले शख्स ने लगाया देसी जुगाड़
आइये जानते है इस वीडियो के बारे में जिसमे साफ़ साफ़ देखा जा सकता है कि एक शख्स ने तीन पहिया वाहन पर बैठकर धीमे धीमे गाड़ी चला रहा है और पीछे बंधे जालीदार पिंजरे में उसके पीछे सारी भेड़े चल रही है। ऐसा जुगाड़ आपने शायद ही कही देखा होगा जिसे देख सभी लोग इस शख्स की सराहना की पूल बांध रहे है। जिसके चलते किसी शख्स द्वारा बनाये गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सिर्फ 10 सेकेंड के वीडियो ने लोगों को हैरानी में डाल दिया. यहां तक कि बिजनेसमैन हर्ष गोयनका भी दंग रह गए.
भेड़-बकरी चराने वाले शख्स का इंजीनियर वाला देसी जुगाड़, वीडियो देख बड़े-बड़े इंजीनियर्स के होंगे नट बोल्ट ढीले
Simple solutions to difficult problems #jugaad pic.twitter.com/LLTWVg7KCV
— Harsh Goenka (@hvgoenka) March 1, 2023
ये भी पढ़े- ट्रेक्टर छोड़! किसान ने Mahindra Thar से की खेत की जुताई, वीडियो देख हिल जाएगा आपका भी दिमाग
सोशल मीडिया पर लोगो को पसंद आ रहा है यह वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर बिजनेसमैन हर्ष गोयनका द्वारा यह वीडियो शेयर किया गया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “कठिन समस्या का सरल समाधान, जुगाड़”. इस वीडियो को अब तक लाखो लोगो द्वारा देखा जा चूका है। इस वीडियो पर अब तक 9 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके है और काफी सारे कमेंट्स भी आ चुके है। ऐसे ही दिमाग वाले वीडियो बिजनेसमैन हर्ष गोयनका सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है। कई लोगों ने लिखा कि कैसे तकनीक ने यह सुनिश्चित किया कि जानवरों को किसी चलती गाड़ी से भी नुकसान न पहुंचे. कुछ ने तो गुड़गांव में सड़क किनारे चरने वाली भेड़ों की तस्वीर शेयर की. ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, “जुगाड़ सबसे अच्छी तकनीक है. हम अपनी ऑब्जर्वेशन पॉवर खो रहे हैं और धीरे-धीरे क्लासेज होंगी कि कैसे ऑब्जर्व किया जाए.”
<p>The post भेड़-बकरी चराने वाले शख्स का इंजीनियर वाला देसी जुगाड़, वीडियो देख बड़े-बड़े इंजीनियर्स के होंगे नट बोल्ट ढीले first appeared on Gramin Media.</p>