टीवी फिल्मों में आपने भूत प्रेतों की कहानी तो सुनी ही होगी.अक्षरा टीवी फिल्मों में भूत की कहानियां देखते हैं और सोचते हैं कि आखिर क्या सच में भूत होते हैं.भारत में भी कई ऐसी जगह है जिन्हें भूतिया जगह के नाम से जाना जाता है और यहां पर कोई भी इंसान जाने से डरता है.लेकिन विश्व में कई ऐसी जगह है जिन्हें विश्व का सबसे भूतिया जगह माना गया है.
राजस्थान में भी कई ऐसी जगहें हैं जिन्हें भूतिया जगह कहा जाता है. आपको बता दें कि आज हम आपको विश्व के सबसे भूतिया गांव के बारे में बताने वाले हैं जहां हर तरह की सुविधाएं मौजूद होने के बाद भी कोई इंसान जाने से डरता है.
यह है विश्व का सबसे भुतहा गांव,डिज्नीलैंड जैसे दिखने वाले इस गांव में नहीं रहता है कोई इंसान,डरावनी है इसकी कहानी
Also Read:Trending-news:12 महिलाओं का पति और 102 बच्चों का पिता है यह शख्स,लेकिन अब शादी के नाम से इसे लगता है डर,जाने क्यो
यह गांव डिज्नीलैंड की तरह दिखता है और यहां हर गांव और हर घर में स्विमिंग पूल और कई तरह की चीजें मौजूद है. आपको बता दें कि इस गांव को बनाने में लगभग 100 करोड रुपए खर्च हुए थे और यहां पर हर तरह की सुविधाएं मौजूद है लेकिन जैसे इस गांव की बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई है यहां कई तरह की घटनाएं घटने लगे जिसके बाद से कई काम अधूरे रह गए.
यह है विश्व का सबसे भुतहा गांव,डिज्नीलैंड जैसे दिखने वाले इस गांव में नहीं रहता है कोई इंसान,डरावनी है इसकी कहानी
यह गांव तुर्की में स्थित है और इसका नाम बुर्ज अल बाबाज है. आपको बता दें कि यह गांव में डिज्नी प्रिंसेस के महलों वाले सैकड़ों खंडहर नुमा घर मौजूद है. देश के उत्तर-पश्चिमी मुद्रण गांव की बुर्ज अल बाबज दिल्ली में आज भी कई ऐसे घर मौजूद है जिसे देखकर आपको डिज्नीलैंड याद आएगा. आपको बता दें कि यहां पर लाखों की संख्या में विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं और यहां पर 530 घर मौजूद है.
पुराने बाजार मस्जिद खूबसूरत लैंड स्कोप,चाय को लेकर दुनिया भर में मशहूर तुर्की में एक ऐसा भी जगह स्थित है जिसे घोस्ट टाउन के नाम से जाना जाता है. आप अगर इस गांव में जाएंगे तो आपको परियों के घर जैसे सैकड़ों घर देखने को मिलेंगे लेकिन यहां एक भी लोग आपको नहीं मिलेंगे.
इस गांव में मॉल भी है लेकिन जैसे ही गांव की बनावट शुरू हुई पूरे गांव में कुछ अजीबोगरीब घटनाएं घटने लगे जिसके बाद से काम रोक दिया गया. इस गांव को विश्व का भूतिया गांव कहा जाता है.