मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले 3 से 4 दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके वजह से मौसम में बदलाव हुआ है. पश्चिमी डिस्टरबेंस की वजह से लगातार बारिश हो रही है और बारिश के वजह से मौसम भी सुहाना हो गया है.
मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश होने से किसानों की परेशानियां भी बढ़ने लगी है.एक तरफ जहां रबी फसलें कटाई के लिए तैयार है वहीं दूसरी तरफ बारिश होने से फसलें खराब होने लगे जिसके बाद से लगातार परेशानियां बढ़ रही है. वहीं दूसरी तरफ शिवराज सरकार ने मौसमी फसलों के खराब होने का मुआवजा भी बढ़ा दिया है.
नर्मदापुरम सहित इन जिलों में गिरेंगे ओले,50KM/h की रफ्तार से चलेंगी हवाएं,जाने ताजा वेदर अपडेट
Also Read:MP में फसलों के नुकसान पर शिवराज सरकार देगी ज्यादा मुआवजा,कैबिनेट में हुआ बड़ा फैसला,लिए गए यह बड़े फैसले
नर्मदा पुरम भोपाल रीवा सागर इंदौर सहित कई जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि बारिश होने की संभावना पूरे प्रदेश में बन रही है वहीं कई जगह हल्की बारिश होगी और कई जगह भारी बारिश होगी.
नर्मदापुरम सहित इन जिलों में गिरेंगे ओले,50KM/h की रफ्तार से चलेंगी हवाएं,जाने ताजा वेदर अपडेट
राजधानी भोपाल, इंदौर, रायसेन, गुना, नीमच, रतलाम, जबलपुर, खरगोन के साथ ही सागर, इटारसी, अशोकनगर आदि शहरों में बारिश हुई।आपको बता दें कि इंदौर भोपाल सागर में आज भारी बारिश होने की संभावना है वहीं नर्मदा पुरम में ओले गिरने की चेतावनी मौसम वैज्ञानिकों ने जताया है.
इंदौर में रात होते-होते मौसम का मिजाज बदला और शहर में 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से तेज हवाएं चली। इसके बाद रात 9 बजे शहर में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। बुधवार को दिन में भी हवाओं की गति तेज रही और दक्षिणी पश्चिमी हवाएं अधिकतम 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चली। इंदौर में रात को तेज बारिश हुई।