आज के समय में यह रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल टीआरपी में बना हुआ है और लोग इस सीरियल को खूब पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि सीरियल में एक धमाकेदार ट्रैक आने वाला है. एक बार फिर से अक्षरा और अभिमन्यु आमने सामने आने वाले हैं.
YRKKH सीरियल में बढ़ेगी अब अक्षरा की मुसीबत, खुलने वाला है अभीर के असली पिता का राज
आपको बता दें कि अभिमन्यु को यह पता नहीं है कि अभी रुक का बेटा है लेकिन इलाज के दौरान ऐसी सिचुएशन आएगी जब अक्षरा के पसीने छूट जाएंगे. लेकिन अभिमन्यु को पता नहीं चलेगा कि abhir उसका बेटा है.
Also Read:फिल्मों के साथ-साथ इन साइड बिजनेस से करोड़ों कमाती है Bollywood की यह अभिनेत्रियां,आज है करोड़ों की मालकिन
YRKKH सीरियल में बढ़ेगी अब अक्षरा की मुसीबत, खुलने वाला है अभीर के असली पिता का राज
वहीं दूसरी तरफ बिरला खानदान की सबको पता चल जाएगा कि अभीर अभिमन्यु का बेटा है. अभी सो में कहानी बिरला अस्पताल के अंदर चल रही है और यहां अक्षरा अपने पति के साथ अपने बेटी का सर्जरी करवाने के लिए रुकी है.
गणगौर पूजा दिखाई जाएगी और इसमें अभिनव और अक्षरा के साथ देखकर अभिमन्यु का दिल दुखे का और उसे पुराने दिन याद आएंगे. ईटीवी अक्षरा और अभिनव बात करेंगे कि अभी माननीय वीर का असली पिता है और यह बात अभी उसकी पत्नी सुन लेगी.
आपको बता दें कि आरोही को डर लगेगा कि अभिमन्यु को जब या सच पता लगेगा तो वह उसे छोड़ सकता है. आरोही और सच्चाई सबसे छुपाने वाली है क्योंकि अरबी नहीं चाहती है कि अभिमन्यु को छोड़ दे