BSA Gold Star एक ब्रिटिश कंपनी है जो काफी बेहतरीन बाइक बनाती थी। इसके कई फेमस मॉडल आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है। प्रथम विश्व युद्ध के दौरान इन बाइक्स को काफी पसंद किया जाता था। उनके हल्के वजन हैंड गियर और लैंप लाइट्स की वजह से यह सैनिकों के लिए काफी उपयोगी थे।
इंडिया में जल्द लांच होगी BSA Gold Star देगी Royal Enfield को टक्कर,किलर लुक से मचाएगी तहलका
Read Also: Hero splendor Plus i3s का Butterfly Yellow model को अब सिर्फ ₹25000 में घर ले जाए
इनकी बाइक्स जबरदस्त माइलेज और स्पीड मुहैया कराते थे इसीलिए सैनिकों के बीच काफी पॉपुलर होने लगी। युद्ध समाप्त होने के बाद बीएसए मोटरसाइकिल लोगो के बीच आई और एक विशेष स्थान हासिल किया। भारत में अधिकांश बीएसए बाइक शुरू में ब्रिटिश अधिकारियों द्वारा लाई गई थी। हालांकि इंपोर्टेड बाइक्स की संख्या काफी कम थी।
इंडिया में जल्द लांच होगी BSA Gold Star देगी Royal Enfield को टक्कर,किलर लुक से मचाएगी तहलका
BSA Gold Star का 650cc का पॉवरफुल इंजन
अब यह कंपनी एंट्री लेवल बाइक्स बनाकर भारत में फिर से अपना एक मार्केट स्थापित करना चाहती है उनका सीधा मुकाबला यहां पर रॉयल इनफील्ड से होने वाला है बीएसए अपनी पहली गोल्ड स्टार मोटरसाइकिल के साथ भारत में एंट्री लेगी जिसमें 650 सीसी का इंजन मिलता है। यह इंजन सिंगल सिलेंडर फोर वाल्व वाला है। इस बाइक का कर्व वेट 213 किलोग्राम का है और यह 44 बीएचपी का पावर जेनरेट करता है। यह बाइक चलने में काफी स्मूथ होने वाली है। इसमें एबीएस के साथ सिमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टेलीस्कोपिक फॉक्स दिया जाएगा।
BSA Gold Star Bike की कीमत
बता दें कि बीएसए को महिंद्रा ग्रुप में खरीद लिया है। इसके बाद इसके बाइक की बिक्री यूरोपीय देशों में काफी अच्छी हो रही है। महिंद्रा के कारण ही अब यह कंपनी चाह रही है कि भारत में इसे एंट्री मिले। लेकिन अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इसे 3.5 लख रुपए की कीमत में लॉन्च किया जाएगा