जब से देश में बीजेपी की सरकार आई है तब से लगातार कई जगहों के नाम में बदलाव किए जा रहे हैं. अब लाल किला के नाम में बदलाव किए जाने का मांग उठाया जा रहा है. आजकल कई ऐसे लोग हैं जो अपने घर वालों का नाम बदलने के लिए अपनी जिंदगी लगा देते हैं.
अब लाल किला का नाम चर्चा में हो गया है और इस को बदलने की मांग की शुरुआत हो गई है. लाल किला विश्व के धरोहरों में शामिल है और यहां घूमने हर साल लाखों की संख्या में लोग आते हैं.
बदल जाएगा लाल किला का नाम?अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने लाल किला का नाम बदलने के लिए PM Modi को लिखा पत्र
Also Read:MP News:इंदौर मंदिर विध्वंस आंदोलन के आगे झुके सीएम शिवराज, कहा- फिर वहीं बनेगा मंदिर
आपको बता दें कि इसका निर्माण शाहजहां के द्वारा 1638 ईस्वी में कराई गई थी यह काम 10 साल तक चला और 1648 में यह बनकर तैयार हुआ.
लेकिन आप धोखा दे तो हिंदू परिषद के द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि किसका नाम लालकोट था और इसका निर्माण 260 में हिंदू राजा अनंगपाल तोमर ने करवाया था. उनका मानना है कि यह अभिमन्यु के वंशज और पृथ्वीराज चौहान के नाना थे.
बदल जाएगा लाल किला का नाम?अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने लाल किला का नाम बदलने के लिए PM Modi को लिखा पत्र
लाल किला का नाम बदलने के लिए अखिल भारतीय हिंदू परिषद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्धार किया गया है वैसे ही अब लाल किला का नाम बदलकर भगवा किला कर दिया जाए.
लेकिन अब देखना होगा कि क्या विश्व धरोहर में शामिल लाल किला का नाम सच में बदल जाएगा या फिर इस बात को लेकर कोई अलग फैसला लिया जाता है.