मध्यप्रदेश एक ऐसी घटना सामने आई है जिसको सुनने के बाद सबका रूह काँप जा रहा है. मध्यप्रदेश के बड़वानी में आग लगने से 3 मासूम जिंदा जल गए हैं. चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लगी और देखते ही देखते आग विकराल रूप ले ली.
आपको बता दें कि जिस समय यह घटना हुई उस समय माता-पिता पास में ही कुआं खोज रहे थे और धुआं उठता देख लोग बाहर आए तो बच्चों को आग में गिरा हुआ देखा. तीनों बच्चों के उनके साथ जलकर मौत हो गई और साथ ही चार बकरी और एक बैल भी जल गए.
मां-बाप की आंखों के सामने जिंदा जल गए 3 मासूम,घर में आग लगने से हुई दुर्घटना,जानिए विस्तार से
Also Read:Mp Patwari Bharti 2023: पटवारी पदों की भर्ती पर आयी बड़ी खबर जानिए
यह मामला सीरवी के बोरकुंड में सुबह सोमवार के दिन हुआ है. यहां रहने वाले राजाराम नरगावे अपनी पत्नी के साथ घर पर एक कुएं की खुदाई कर रहे थे उस समय उनके तीन बच्चे मुकेश 10 साल, राकेश 8 साल,अकेश 6 साल,घर में खेल रहे थे.
मां-बाप की आंखों के सामने जिंदा जल गए 3 मासूम,घर में आग लगने से हुई दुर्घटना, जानिए विस्तार से
झोपड़ी में इस तरफ से आग के डंठल बनी हुई थी और आग लगने से कुछ देर बाद जब धुआं उठा तो परिजन वहां पर आए. देखा तो 12 फीट गहरे कुएं से बाहर निकले और उनका घर जल रहा था तीनों बच्चों आग की लपटों में घिरे हुए थे.
उन्होंने बच्चों को बाहर निकालने का बहुत प्रयास किया लेकिन बच्चे बाहर नहीं निकल पाए और मां-बाप के सामने ही बच्चे जलकर राख हो गए. राजाराम ने कहा कि हमारा सब कुछ जलकर राख हो गया.
बच्चों की मां का रो रो कर बुरा हाल है और पिता को भी काफी ज्यादा सदमा लगाया. अपने आंख के सामने अपने बच्चों को खोकर माता-पिता बुरी तरह से टूट गए हैं.