मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में इसी से अंदाजा लगाना शायद ही मुमकिन हो शराब ठेकेदारों के साथ मिलकर अधिकारी नियम कानून को ताक पर रखने से भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं हाल ही में लंबे समय से नरसिंहपुर शहर की इतवारा बाजार शराब दुकान काफी लंबे समय से हटाने की बात चल रही थी कई धरने प्रदर्शन भी हुए और आखिरकार वर्तमान सत्र में शराब दुकान को हटा भी दिया गया और नई जगह जो मिली है उसे वह सरकारी कंपलेक्स मैं अब शराब दुकान चालू हो गई है
पंडित दीनदयाल सरकारी कांप्लेक्स में लगा दी शराब दुकान, देखिये क्या है पूरी खबर
Read Also: CM शिवराज सिंह चौहान की बड़ी घोषणा, महिलाओं के लिए शुरू की जाएगी ये नई योजना,सीधे खाते में आएंगे 4000 रुपए
अधिकारियों के कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे है??
रविवार मार्केट के दीनदयाल कंपलेक्स में यह शराब दुकान Sharaab Dukaan संचालित हो रही है जानकारी के अनुसार पंडित पंडित दीनदयाल कंपलेक्स को जिला विभाग द्वारा आवंटित किया गया था जानकारी के अनुसार पंडित दीनदयाल कंपलेक्स गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए छोटा-मोटा व्यवसाय करने के लिए दुकाने आवंटित की गई थीजिसमें लोग दुकान खोल कर अपनी जीविका चला सकते हैं आवंटित दुकानों को किसी को किराए पर नहीं दिया जा सकता और ना ही बेचा जा सकता है
पंडित दीनदयाल सरकारी कांप्लेक्स में लगा दी शराब दुकान, देखिये क्या है पूरी खबर
ऐसे में इतवारा बाजार का शराब ठेका था वह पंडित दीनदयाल कंपलेक्स की दुकान में कैसे खुल गया यह बड़ा सवाल है जानकारी के अनुसार पूर्व कांग्रेस विधायक सुनील जायसवाल के भाई गिरीश जयसवाल शराब दुकान के ठेकेदार जो अपनी रसूख के चलते सरकारी कांप्लेक्स में शराब दुकान संचालित कर रहे हैं पंडित दीनदयाल कंपलेक्स मैं संचालित शराब दुकान अधिकारियों के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशांत उठा रही है