IPL Shardul Thakur: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के नौवें मुकाबले में केकेआर (KKR) ने आरसीबी (RCB) को 81 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच के हीरो शार्दूल ठाकुर रहे, जिन्होंने 29 बॉल पर 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी से शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है। वह इस लीग में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
यह भी पढ़े:- IPL के ये 5 सुपर स्टार क्रिकेटर शादी से पहले ही बन गए थे पिता, इस लिस्ट में एक भारतीय भी है शामिल
शार्दुल ठाकुर ने तोड़ा दिनेश कार्तिक का रिकॉर्ड
7वें नंबर पर बैटिंग करते हुए शार्दुल ने 68 रन बनाते ही आरसीबी (RCB) के सीनियर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को पीचे छोड़ा है। शार्दुल ने 29 गेंद पर 9 चौके 3 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए, जबकि दिनेश कार्दिक ने पिछले सीजन आरसीबी (RCB) की तरफ से खेलते हुए नंबर 7 पर उतरकर दिल्ली (Delhi) के खिलाफ 34 गेंदों में 66 रन ठोके थे।
यह भी पढ़े:- IPL 2023 Season 16: कल चेन्नई के खिलाप अपना दूसरा मैच खेलने उतरेंगी मुंबई इंडियंस, प्लेइंग XI में हो सकते है बड़े बदलाव
7वें नंबर पर बैटिंग करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में 7वें नंबर पर बैटिंग करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड आंद्रे रसेल (Andre Russel) के नाम है, जिन्होंने ने सीएसके (CSK) के खिलाफ साल 2018 में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 88 रन बनाए थे। वहीं ड्वेन ब्रावो ने इसी सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाए थे।
कल खेले गए मैच का पूरा हाल
अगर मैच की बात करें तो केकेआर (KKR) ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 89 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद बैटिंग पर आए शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) आए और उन्होंने 29 बॉल पर 68 रन ठोक दिए। उन्होंने रिंकू सिंह के साथ 103 रन की पार्टनरशिप कर टीम को 204 रनों तक पहुंचाया। इसके बाद केकेआर (KKR) ने आरसीबी (RCB) को 127 रन पर समेट दिया। इस तरह केकेआर (KKR) ने 81 रनों से मैच जीद लिया।
<p>The post IPL के नौवे मैच में Shardul Thakur ने तोड़ा दिनेश कार्तिक का रिकॉर्ड, 29 गेंदों में ही खेली धुआधार 68 रनों की पारी first appeared on Gramin Media.</p>