जुनैद सामी खान ने अपने सेज भाई Adnan Sami के खिलाफ किये गंभीर दावे, बोले- अपनी दूसरी पत्नी का बनाया आपत्तिजनक वीडियो और…., पाकिस्तान छोड़ भारत आकर बसे मशहूर सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami), पर पाकिस्तान के लोग सोशल मीडिया के जरिए अकसर हमला बोलते दिखाई दिए हैं. वहीं, इस बाद इन लोगों ने उनके सगे भाई भी शामिल हो गए हैं. जुनैद सामी खान (Junaid Sami Khan) ने अदनान पर सवाल उठाते हुए चौंकाने वाले दावे कर डाले हैं।
उन्होंने अपने लेटेस्ट पोस्ट में अदनान की निजी जिंदगी के बारे में कुछ ऐसी जानकारी शेयर की है, जिसके जरिए वो अपने ही भाई को झूठा, धोखेबाज और लालची साबित करने पर तुले हुए हैं. इस पोस्ट में अदनान की दूसरी पत्नी के आपत्तिजनक वीडियो का भी जिक्र है।
जुनैद के अनुसार अदनान सामी ने पैसो के लिए छोड़ा पाकिस्तान
जुनैद ने अपने पोस्ट में दावा किया है कि अदनान झूठे हैं क्योंकि वो सबको बताते हैं कि वो इंग्लैंड से पढ़े हैं, बल्कि सच तो ये है कि वो इंग्लैंड में फेल हो गए थे फिर लाहौर से अपनी डिग्री पूरी की थी. जुनैद का दावा है कि अदनान ने पैसों के लिए ‘अपना मुल्क’ पाकिस्तान छोड़ दिया था. जुनैद ने अदनान के लंदन में पैदा होने की बात को भी झूठा बताया है. उन्होंने कहा कि ‘अदनान सामी का जन्म 15 अगस्त 1969 को रावलपिंडी के एक हॉस्पिटल में हुआ था।
यह भी पढ़े:- यह है दुनिया का सबसे छोटा देश जहाँ रहते है मात्र 27 लोग, यहाँ जाने के लिए भी लगता है वीज़ा
जुनैद ने अदनान को बताया ‘स्वार्थी’
जुनैद का कहना है कि अदनान उनसे जलते थे और कभी भी उनके करियर को आगे बढ़ाने में मदद नहीं की. अदनान के भाई ने उन्हें ‘स्वार्थी’ बताया है और कहा है कि ‘वो चाहते तो मुझे भारत में भी लॉन्च कर सकते थे लेकिन उन्हें डर था कि मैं उनसे आगे ना निकल जाऊं. मैं अब खाली बैठा हूं, मेरे पास कोई काम नहीं है।’
अदनान सामी ने अपनी दूसरी बीवी का बनाया आपत्तिजनक वीडियो
जुनैद ने बताया कि अदनान ने 2007 या 2008 के दौरान उन्होंने अपनी दूसरी बीवी, सबा गलादरी का एक आपत्तिजनक वीडियो बनाया था. जुनैद कहते हैं कि अदनान ने तो पति- पत्नी के प्राइवेट पलों की पूरी DVD बना ली थी. जब ये मामला कोर्ट में गया को अदनान ने झूठ बोल दिया कि ‘सबा के लवर ने ये वीडियो बनाया है’
यह भी पढ़े:- परीक्षा केंद्र पर 500 लड़कियों का हुजूम देखकर बेहोश हो गया छात्र, आनन-फानन में किया अस्पताल में भर्ती
जुनैद ने बताये अदनान के पाकिस्तान छोड़ भारत आने का कारन
जुनैद ने अदनान की भारत नागरिकता पर भी कमेंट किया है. उनका दावा है कि ‘अदनान ने झूठ बोला है कि उनकी मां इंडियन थीं. अदनान ने भारत की नागरिकता सिर्फ इसलिए ली क्योंकि उन्हें वहां से अच्छा पैसा मिल रहा था. पाकिस्तान में शायद उन्हें उतना पैसा कभी नहीं मिलता’. बता दें कि अदनान सामी ने 2015 में पाकिस्तानी पासपोर्ट एक्सपायर होने के बाद भारतीय नागरिकता के लिए अप्लाई किया था और उन्हें 2016 में भारत की नागरिकता मिल गई थी. अदनान को पद्मश्री से सम्मानित भी किया जा चुका है।
<p>The post जुनैद सामी खान ने अपने सेज भाई Adnan Sami के खिलाफ किये गंभीर दावे, बोले- अपनी दूसरी पत्नी का बनाया आपत्तिजनक वीडियो और…. first appeared on Gramin Media.</p>