देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ गए हैं। भारत में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और नए मामलों ने पिछले 6 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोरोना के खतरे को देखते हुए देश में कोरोना वायरस की स्थिति और तैयारियों की समीक्षा के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री @mansukhmandviya देश में COVID-19 स्थिति पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की अध्यक्षता @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/Z53eQMNdsZ
– डीडी न्यूज (@DDNewslive) 7 अप्रैल, 2023
भारत में अब एक दिन में 6 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. आज देश में पिछले 24 घंटे में 6 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जो कल के मुकाबले करीब 13 फीसदी ज्यादा है. इस बैठक में कोरोना के हालात और राज्य सरकारों की तैयारियों पर चर्चा हो रही है. देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिससे केंद्र सरकार अलर्ट मोड में आ गई है.
देश के 21 राज्यों के 72 जिले रेड अलर्ट पर हैं
देश में पिछले चार हफ्तों से लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों की वजह से 21 राज्यों के 72 जिलों को रेड अलर्ट पर रखा गया है. इन जिलों में पिछले एक सप्ताह के दौरान 12 से 100 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.