Today Chana Rate 2023 चना के भाव में भयंकर तेजी 11 हजार रूपये प्रति क्विंटल बिक्री होने की संभावना, किसानो को चना करेगा मालामाल चना के भाव में भयंकर तेजी, 11000 रू प्रति क्विंटल बिक्री होने की संभावना, हमारे देश में चने का उत्पादन सबसे अधिक महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में होता है | इस बार मौसम अनुकूल होनें के कारण चना उत्पादक राज्यों में चने की फसल काफी अच्छी हुई है | सभी किसान भाई इसे अच्छे भावों में बेचने के लिए समर्थन मूल्यों की और रुख कर रहे है | यदि हम चने के भावों की बात करे, तो वर्तमान में चना न्यूनतम समर्थन मूल्य अर्थात एमएसपी (MSP) के लगभग आस-पास के भाव में ही चल रहा है |
Today Chana Rate 2023 चना के भाव में भयंकर तेजी 11 हजार रूपये प्रति क्विंटल बिक्री होने की संभावना, किसानो को चना करेगा मालामाल
यह भी पढ़े : मात्र 1 लाख रूपये में घर ले जाये 28 लीटर से ज्यादा दूध देने वाली ये मुर्रा नस्ल की भैंस, लोग इसे काले सोने…
जबकि पिछले कुछ दिनों में इसके दामों में उछाल देखनें को मिला था | जिसके कारण किसानों और व्यापारियों मे चने के भावों को लेकर तेजी की काफी संभावना दिखाई दे रही है, जिसके चलते मंडियों में रोजाना उतार-चड़ाव देखने को मिल रहा है | ऐसे में सभी के मन में रोजाना चनें का भाव जाननें की उत्सुकता बनी रहती है | यहाँ पर आज हम आपको चने का भाव आज का 2023 – Today Chana Rate अर्थात मंडी में चना क्या भाव है ? इसके बारें में बताया जा रहा है |
चने का भाव आज का 2023 – Today Chana Rate
इस वर्ष अर्थात 2023 के लिए सरकार द्वारा चने का एमएसपी अर्थात न्यूनतम समर्थन मूल्य 5320 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है | इसका सीधा अर्थ यह है, कि जो भी किसान भाई अपने चने की फसल को सरकारी खरीदी पर बेचना चाहते है, वह 5230 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बेच सकते हैं | यदि हम चनें के भावों में तेजी अर्थात दामों में बढ़ोत्तरी की बात करे, तो पिछले वर्ष जब चने की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू हुई तो इसके भाव 4800 रुपये प्रति क्विंटल के आस-पास से शुरू हुई, जो कि एमएसपी से थोडा कम थी | लेकिन इसके भावों में उछाल आया तो यह 6695 रुपये तक गया था | फिलहाल चना मंडियों में भाव पहले की तुलना मे कमजोर होने से मंदी दिखाई दे रही है| इस वर्ष में मार्च के अंतिम दिनों के भावों की बात करें, तो यह 4800 से लेकर 5600 के आस-पास देखने को मिल रहा है|
Today Chana Rate 2023 चना के भाव में भयंकर तेजी 11 हजार रूपये प्रति क्विंटल बिक्री होने की संभावना, किसानो को चना करेगा मालामाल
भारत में चनें का रकबा
Today Chana Rate 2023 चना के भाव में भयंकर तेजी 11 हजार रूपये प्रति क्विंटल बिक्री होने की संभावना, किसानो को चना करेगा मालामाल
यह भी पढ़े : Gehun Ke Dam Me Uchhal मंडी में 1544 रूपये का गेंहू 3200 के ऊपर बिका, किसानो की हो गयी बल्ले बल्ले, शरबती भी 5…
कृषि मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में चने का औसत रकबा 87.81 लाख हेक्टेयर रहता है, जबकि इस बार यह रकबा बढ़कर 108.29 हेक्टेयर हो गया है, जोकि पिछले वर्ष की अपेक्षा 99.04 लाख हेक्टेयर से 8.28 फीसदी अधिक है। यदि हम मध्य प्रदेश की बात करे तो यहाँ इस वर्ष पिछले वर्ष के 33.52 लाख हेक्टेयर के मुकाबले चने का रकबा 36.9 लाख हेक्टेयर है | जबकि कर्नाटक के किसानों नें 13.8 लाख हेक्टेयर में चने की खेती की है | यदि हम यहाँ पिछले वर्ष के आकडे को देखे तो यह आंकड़ा 10.81 लाख हेक्टेयर था। महाराष्ट्र में चने का रकबा इस वर्ष पिछले वर्ष के 18.68 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 19.77 लाख हेक्टेयर हो गया है।