Made In India 7 सीटर Maruti Ertiga कार पुरे मार्केट पर कर रही है राज, इस सस्ती MPV के लुक और फीचर्स के सामने महंगी महंगी SUV भी फ़ैल भारत में परिवार बड़ा होना आम बात है और ऐसे में छोटी कारें काम नहीं आती. अगर आपको बड़ी फैमिली के साथ ट्रिप पर जाना है तो ऐसे में आपके पास होनी चाहिए बड़ी कार. ऐसे में आपने मारुति अर्टिगा आपके लिए एक शानदार विकल्प है . मारुति अर्टिगा मौजूदा समय में देश की सबसे ज़्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार है और काफ़ी लंबे वक्त से अपने सेगमेंट की पॉपुलर कार बनी हुई है.
Made In India 7 सीटर Maruti Ertiga कार पुरे मार्केट पर कर रही है राज, इस सस्ती MPV के लुक और फीचर्स के सामने महंगी महंगी SUV भी फ़ैल
यह भी पढ़े : अब Creta और XUV300 की मुश्किलें बढ़ाने आ रही है एडवांस फीचर्स और डैसिंग लुक के साथ TATA Blackbird SUV, माइलेज और फीचर्स उड़ा…
इंजन engine
इसमें 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन को माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है. यह इंजन पेट्रोल पर 103 पीएस और 136.8 एनएम जबकि सीएनजी पर 88 पीएस और 121.5 एनएम का आउटपुट देता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. सीएनजी वेरिएंट में सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.
किस वेरियंट का कितना माइलेज How much mileage of which variant
Made In India 7 सीटर Maruti Ertiga कार पुरे मार्केट में पर कर रही है राज, इस सस्ती MPV के लुक और फीचर्स के सामने महंगी महंगी SUV भी फ़ैल पेट्रोल मैनुअल वेरियंट में आपको 20.51KMPL का माइलेज मिलता है. वहीं पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरियंट में 20.3KMPL तक माइलेज मिल जाता है. अर्टिगा सीएनजी में आपको 26.11KMPKG तक माइलेज मिलेगा.
इंटीरियर भी है शानदार the interior is great too
कार में नया 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ आता है. इसके अलावा पैडल शिफ्टर्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स), क्रूज़ कंट्रोल,ऑटो हेडलैंप्स, ऑटो एसी, ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर्स, आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, टॉप वेरिएंट्स में दो अतिरिक्त एयरबैग्स (कुल 4) और ईएसपी जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Made In India 7 सीटर Maruti Ertiga कार पुरे मार्केट पर कर रही है राज, इस सस्ती MPV के लुक और फीचर्स के सामने महंगी महंगी SUV भी फ़ैल
यह भी पढ़े : TATA ने अपनी सबसे मजबूत और पावर फुल गाड़ी Safari & Harrier Red Edition किया लांच, इस नए एडिशन के सामने Crysta और Fortuner…
दो वेरिएंट- VXI और ZXI
अर्टिगा की कीमत 8.64 लाख रुपये से शुरू होती है और 13.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है और इसके दो वेरिएंट- VXI और ZXI में सीएनजी किट भी ऑफर की जाती है. इस 7-सीटर कार में 209 लीटर का बूट स्पेस है. अगर अगर आप थर्ड रो वाली सीटों को फोल्ड कर देते हैं तो यह बूट स्पेस बढ़कर 550 लीटर तक किया जा सकता है.