IPL 2023 Season 16: कल चेन्नई के खिलाप अपना दूसरा मैच खेलने उतरेंगी मुंबई इंडियंस, प्लेइंग XI में हो सकते है बड़े बदलाव। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कल यानी 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मैच होने वाला है. यह भिड़ंत अब तक हुए आईपीएल (IPL 2023 Season 16) की सबसे बड़ी भिड़ंत मानी जा रही है. क्योंकि एक तरफ आईपीएल की सबसे सफल टीम तो दूसरी तरफ आईपीएल की दूसरी सफल है. एक तरफ माही है तो दूसरी तरफ हिटमैन है. बात करे पिछले मुकाबले की तो मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच RCB के खिलाप हार कर आ रही है वही चेन्नई सुपर किंग ने कुल 2 मैच खेले है जिसमे से उन्हें एक में हार का सामना करना पढ़ा तो दूसरे मैच में उन्हें लखनऊ के खिलाप जीत हासिल हुई।
यह भी पढ़े:- बांग्लादेश के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने हासिल किया नया कीर्तिमान, बनाया ये नया रिकॉर्ड
Mumbai Indians की टीम में होंगे बदलाव
सलामी बल्लेबाज का रूप में मुंबई इंडियंस की टीम मैनेजमेंट एक बार फिर रोहित शर्मा और इशान किशन पर भरोसा जतायेंगे. दोनों सलामी बल्लेबाज आरसीबी के खिलाफ फ्लाॅफ साबित हुए थे. नम्बर तीन पर हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन पारी को गति देने के लिए खेलेंगे.
यह भी पढ़े:- IPL के मंच पर चार चाँद लगाने अपनी-अपनी टीमों से जुड़े साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी, आज मार्करम और डिकॉक खेलते आयेंगे नजर
इन बल्लेबाजों के साथ उतर सकती है Mumbai Indians
IPL 2023 Season 16: वहीं नम्बर चार पर मिस्टर 360 डिग्री की ख्याति प्राप्त सुर्यकुमार यादव आएंगे. पांचवे नम्बर पर पिछले मैच में टिम डेविड को मौका दिया गया था, लेकिन इस बार उनके जगह पर बेबी एबी डेवाल्ड ब्रेविस को मौका दिया जा सकता है।
देखे बॉलर और हरफनमौला खिलाड़ी
IPL 2023 Season 16: तेज गेंदबाज के रूप में एक बार फिर जोफ़्रा ऑर्चर और जैसन बेहरेनडॉर्फ पर विश्वास जताया जा सकता है. हालांकि रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दोनो महंगे साबित हुए थे. हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में कैमरून ग्रीन और ऋतिक शौकीन भी गेंदबाजी करते दिखाई दे सकते है. स्पिनर विकल्प में पीयूष चावला भी खेलते दिखेंगे.
ये हो सकती है मुंबई की संभावित प्लेइंग XI
IPL 2023 Season 16: रोहित शर्मा करेंगे प्लेइंग इलेवन में चौकाने वाले बदलाव जानिए क्या करेंगे रोहित,रोहित शर्मा(कप्तान), ईशान किशन(विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सुर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, ऋतिक शौकीन, अरशद खान, जोफ्रा ऑर्चर, जैसन बेहरेनडॉर्फ, पीयूष चावला।
<p>The post IPL 2023 Season 16: कल चेन्नई के खिलाप अपना दूसरा मैच खेलने उतरेंगी मुंबई इंडियंस, प्लेइंग XI में हो सकते है बड़े बदलाव first appeared on Gramin Media.</p>