KTM को चारों खाने चित्त करने आ रही है नए अवतार में hero Karizma, किलर लुक से मार्केट में मचायेंगी तहलका। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपनी मशहूर बाइक Karizma को एक बार फिर से लॉन्च कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस बाइक को इस साल के अंत तक बाजार में उतारेगी. जानकारी के अनुसार नई Hero Karizma को बिल्कुल नए लुक और डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा,और ये नए प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी
KTM को चारों खाने चित्त करने आ रही है नए अवतार में Hero Karizma,किलर लुक से मार्केट में मचायेंगी तहलका
Read Also: इंडिया में लॉन्च हुई BMW 1802CC इंजन वाली धाकड़ बाइक,दमदार फीचर्स और कीमत
New Karizma के नए फीचर्स और इंजन
जैसा की आपको बता दे की नई Karizma में 210cc की क्षमता का नया लिक्विड-कूल्ड इंजन इस्तेमाल करेगी, जो कि 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा. ये इंजन तकरीबन 26PS की पावर और 30Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. इससे साफ है कि नई Karizma पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा पावरफुल हो सकती है. इसके अलावा इस बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी, LED लाइटिंग इत्यादि का भी इस्तेमाल देखने को मिल सकता है.
KTM को चारों खाने चित्त करने आ रही है नए अवतार में Hero Karizma,किलर लुक से मार्केट में मचायेंगी तहलका
New Karizma देंगी इन बाइक को कड़ी टक्कर
युवाओ को काफी ज्यादा पसंद थी यह बाइक। पहले Karizma आराम से हीरो होंडा के लाइनअप में सबसे तेज, सबसे सक्षम बाइक थी, और शायद हीरो इस बार भी उसी रणनीति के लिए जा रहा है, और इसे हासिल करने के लिए बाइक को एक नया हाई-टेक इंजन दे रहा है. हालांकि, इस बाइक के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि Karizma XMR पुराने ZMR मॉडल की तरह एक फुली-फेयर्ड मोटरसाइकिल होगी. क्या यह KTM RC 200 जैसी एक ट्रू-ब्लू स्पोर्टबाइक होगी या फिर Suzuki Gixxer SF 250 जैसी स्पोर्ट टूरर, यह देखना बाकी है
New Karizma की कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दे कंपनी की ओर से इस बेहतरीन बाइक को साल 2023 के आखिरी तक लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी की ओर से इस बाइक के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी संभावित कीमत भी करीब 1.50 लाख रुपये से दो लाख रुपये के बीच हो सकती है।