खुशखबरी किसानो के हित में केंद्र सरकार ने बढ़ाया गेहूं का समर्थन मूल्य 1 दिन में खाते में आएंगे पैसे,सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इस बार गेहूं की खरीदी पंजीकृत किसानों से ही की जाएगी । सभी डीएम और जिला सहकारिता पदाधिकारियों को गेहूं खरीद प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।
गेहूं के समर्थन मूल्य में हुई बढ़ोतरी
इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में किसानों को गेहूं पर 110 रुपये न्यूनतम समर्थन मूल्य ज्यादा मिलेगा। इस बार 2125 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं खरीदी होगी। वर्ष 2022 में गेहूं की खरीदी 2015 रुपये प्रति क्विंटलहुई थी। गेहूं खरीदने के बाद पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन संपन्न होगी।
1 दिन में किसानो के खाते में आयेगा पैसा
गेहूं खरीदी के 1 दिन में किसानो के खाते में पैसा आ जायेगा। सरकार ने निर्देश दिया है कि किसी भी सूरत में बकाया नहीं रखा जाए और न ही किसी अन्य खाते में या नगद भुगतान किया जाए। पैक्सों और व्यापारमंडलों को खाद्य निगम द्वारा अधिकतम दो या तीन दिन के अंदर भुगतान कर दिया जाएगा।
113 लाख टन गेहूं से नए मार्केटिंग सीजन की होगी शुरुआत
FCI के CMD अशोक के के मीणा ने 1 अप्रैल को सरकारी गोदामों में 113 लाख टन गेहूं (wheat) का भंडार रहने की उम्मीद जताई है भंडारण नियमों के मुताबिक एक अपैल को सरकार के पास करीब 75 लाख टन गेहूं का भंडार रहना चाहिए जिसमें से 30 लाख टन का स्ट्रैटेजिक रिजर्व होता है वहीं एक जुलाई को खरीद पूरी होने तक सरकारी गोदामों में 275 लाख टन का भंडार होना चाहिए सरकार इस गेहूं का इस्तेमाल लोक कल्याणकारी योजनाओं के अलावा कीमतों पर नियंत्रण के लिए खुले बाजार में बेचने के लिए भी करती है
खुशखबरी किसानो के हित में केंद्र सरकार ने बढ़ाया गेहूं का समर्थन मूल्य 1 दिन में खाते में आएंगे पैसे
2023-24 समर्थन मूल्य
खुशखबरी किसानो के हित में केंद्र सरकार ने बढ़ाया गेहूं का समर्थन मूल्य 1 दिन में खाते में आएंगे पैसे,केंद्र सरकार ने रबी फसलों के सीजन 2023-24 के लिए समर्थन मूल्य में वृद्धि की है, ताकि उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किया जा सके। गेहूं पर 110 रुपये, मसूर के लिए 500/- रुपये प्रति क्विंटल और इसके बाद सफेद सरसों व सरसों के लिए 400/- रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी में पूर्ण रूप से उच्चतम वृद्धि को मंजूरी दी गई है।
कितना है गेहूं का एमएसपी
खबर के मुताबिक, सरकार हर साल किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं खरीदती है. अप्रैल से शुरू होने वाले मार्केटिंग सीजन के लिए केंद्र सरकार ने 2125 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का MSP तय किया है जो एक साल पहले के मुकाबले 110 रुपए ज्यादा है. वहीं सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद मंडियों में गेहूं की कीमतें अभी भी 2200 रुपए के काफी ऊपर है. हालांकि ओपन मार्केट सेल स्कीम (OMSS) के तहत बाजार में लगातार गेहूं जारी करने और नई फसल के आवक शुरू होने से FCI (Food Corporation of India) को अप्रैल से गेहूं की कीमतों में और कमी का भरोसा है.
Read Also: कमजोर हड्डियों को मजबूत करने के लिए खाएं यह फल, मजबूत होंगी हड्डियां