इंडिया में लॉन्च हुई 1802CC इंजन वाली ये धाकड़ बाइक,शानदार फीचर्स और ताबड़तोड़ इंजन के साथ देखे कीमत। BMW मोटरराड इंडिया ने भारत में एक जबरदस्त बाइक लॉन्च की है जो कि R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल क्रूजर बाइक है. जानकारी के अनुसार आर 18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल बाइक India में पूरी तरह से SBU रूट के जरिए आएगी
इंडिया में लॉन्च हुई BMW 1802CC इंजन वाली धाकड़ बाइक, दमदार फीचर्स और कीमत
Read Also: Keeway Benda LFC700 bike का गजब लुक और हाईटेक फीचर्स देख छूट जाएंगे पसीने
इस बाइक के इंजन से लेकर इसके फीचर्स सभी काफी आकर्षक माना जा रहा है. इस बाइक में लगा इंजन कंपनी के लाइन अप का सबसे पावरफुल इंजन माना जाता है। इस बाइक में स्टैंडर्ड तौर पर एक्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,और डायनामिक इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो कि काफी दिलचस्प हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि इस बाइक में क्या खास है
इंडिया में लॉन्च हुई BMW 1802CC इंजन वाली धाकड़ बाइक, दमदार फीचर्स और कीमत
BMW R18 के शानदार फीचर्स
BMW R18 बाइक के शानदार फीचर्स की अगर हम बात करें तो हीटेड ग्रिप्स, हीटेड सीट्स, एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर, इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंजन प्रोटेक्शन बार, एडेप्टिव हेडलाइट और एंटीथेफ़्ट अलार्म सिस्टम वाले फीचर दिया है. इस बाइक का वजन 427 किलोग्राम है और इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 24 लीटर है, जिसमें 4 लीटर का रिजर्व फ्यूल है. बीएमडब्ल्यू की इस बाइक की टॉप स्पीड 180 kmph है यह बाइक 5 कलर थीम में उपलब्ध है. ऐसे में यह एक पावरफु बाइक बन जाती है
BMW R18 का पावरफुल इंजन
BMW R18 का पावरफुल इंजन की बात की जाये तो इस BMW बाइक में एक पॉवरफुल 1,802cc का लिक्विड एंड ऑयल कूल्ड, फ्लैट-ट्विन सिलेंडर बॉक्सर इंजन दिया गया है. यह इंजन 4,750 rpm पर 91 hp की पॉवर और 3,000 rpm पर 158 Nm का टार्क देता है. बता दें कि इस इस इंजन के साथ 6-स्पीड कॉन्सटेंट-मेश गियरबॉक्स दिया गया है
BMW R18 की कीमत
BMW R18 की कीमत की बात की जाये तो भारत में लॉन्च हुई इस पावरफुल बाइक की एक्स शोरूम कीमत 31.5 लाख रुपये रखी गई है. ऐसे में इस क्रूजर बाइक के लिए लोगों की दीवानगी देखने को मिलती है.