KKR VS RCB: RCB के साथ मैच से पहले KKR को लगा ट्रिपल झटका, बाहर हुए ये 3 खिलाड़ी। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंग्लैंड के जेसन रॉय को टीम में शामिल किया है। KKR ने जेसन रॉय को IPL 2023 के लिए 2.8 करोड़ रुपए में साइन किया है। KKR के श्रेयस अय्यर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं जबकि बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने सीजन के लिए अपनी अनुपलब्धता की पुष्टि की है।
यह भी पढ़े:- IPL News: हवा में चिड़िया की तरह उड़कर Buttler ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच, होमेग्राउण्ड पर पहली ही मैच में हारी राजस्थान रॉयल्स
शाकिब अल हसन हुए IPL से बाहर
शाकिब के मुताबिक, उन्हें अभी बांग्लादेश की ओर से आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है। इसके बाद व्यक्तिगत कारणों की वजह से वह इस साल टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। दूसरी ओर KKR और बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी लिटन दास भी आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के बाद ही KKR के कैंप को जॉइन करेंगे। इनके अलावा आज के मैच में श्रेयश अय्यर भी नहीं खेलेंगे।
यह भी पढ़े:- IPL: अबसे कुछ ही देर में शुरू होंगा Punjab Kings और Rajesthan Royals के बिच जंगी मुकाबला, देखें ड्रीम टीम और संभावित प्लेइंग इलेवन
जेसन रॉय की हो सकती है टीम में एंट्री
जेसन रॉय इससे पहले 2017 और 2018 सीजन में हिस्सा लिया था, आखिरी बार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2021 सीजन में खेलते नजर आए थे। साल 2021 में उन्होंने पांच मैच खेले, जिसमें एक अर्धशतक सहित 150 रन बनाए। 32 साल के खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए 64 T20I खेले हैं, जिसमें 8 अर्द्धशतक के साथ 137.61 के स्ट्राइक रेट से 1522 रन बनाए हैं।
पंजाब के टीम में शामिल हुआ नया खिलाड़ी
पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर राज अंगद बावा चोट के कारण लीग के इस सीजन से बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह गुरनूर सिंह बराड़ को अपनी टीम में शामिल किया है। पंजाब ने गुरनूर को 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है।
<p>The post KKR VS RCB: RCB के साथ मैच से पहले KKR को लगा ट्रिपल झटका, बाहर हुए ये 3 खिलाड़ी first appeared on Gramin Media.</p>