Talented Driver Viral Video: गन्नो से फूल लोडेड ट्राली के साथ 2 चक्को पर दौड़ाया ट्रेक्टर, लोग बोले “असली हैवी ड्राइवर तो ये है भैया” देखे वायरल वीडियो। सोशल मीडिया पर ट्रैक्टर ड्राइवर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं. कुछ ने तो यह तक कहा है कि असली हैवी ड्राइवर तो ये है भैया.
ये भी पढ़े- कबाड़ के जुगाड़ से एक व्यक्ति ने बना दी किक से स्टार्ट होने वाली कार, आनंद महिंद्रा ने खुद किया यह वीडियो शेयर
इंडिया में जुगाड़ू लोगो की कमी नहीं है और न ही टैलेंट की, ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है
जुगाड़ के मामले में हम इंडियन्स हमेशा से ही सबसे आगे रहे है चाहे हो घर पर हो या बाहर। काम कितना ही कठिन क्यों न हो, हम जुगाड़ भिड़ाकर उसे आसान बना ही लेते हैं. फिलहाल, एक ऐसे ही वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इसमें एक ट्रैक्टर ड्राइवर ने कुछ ऐसा कारनामा किया है, जिसे लोग ‘द ग्रेट इंडियन जुगाड़‘ बता रहे हैं. वहीं, कुछ का कहना है कि उन्होंने इससे बड़ा हैवी ड्राइवर नहीं देखा. आइए देखते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या है. यह वीडियो यूट्यूब के माध्यम से प्राप्त हुआ है जिसे Trend U नामक व्यक्ति ने शेयर किया है।
गन्ने से भरी फुल लोडेड ट्राली के साथ 2 चक्को पर दौड़ाया ट्रेक्टर
वायरल हो रहे वीडियो में आप एक ट्रैक्टर को खड़ी ढलान पर चढ़ते हुए देख सकते हैं. पूरा ट्रेलर गन्ने से लोडेड है. वीडियो में देखा जा सकता है कि माल इतना भारी है कि ट्रैक्टर का इंजन पूरी तरह से हवा में उठ गया है. लेकिन इसके बाद भी ड्राइवर रिस्क लेकर ट्रैक्टर को दो पहियों पर ही दौड़ाना शुरू कर देता है. अब इस वीडियो को देखकर जनता हैरान है और तरह-तरह की बातें कर रही है.
देखे वायरल वीडियो
कुछ ही मिनटों में इस वीडियो को लाखो लोगो ने देख लिया
देश के जाने-माने उद्योगपति हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर लिखा है, ‘ऐसा नजारा सिर्फ भारत में ही देखने को मिल सकता है.’ 45 सेकंड की इस क्लिप को अब तक लगभग पौने तीन लाख बार देखा जा चुका है, जबकि लगभग 4 हजार लाइक्स के साथ ढेरों लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है.
ये भी पढ़े- मजदूरों के इस देसी जुगाड़ के आगे बड़े-बड़े इंजीनियर भी है फ़ैल, पलक झपकते ही 20 फ़ीट ऊपर पहुंच गयी सीट, देखे वीडियो
इस वीडियो पर आ रहे है अजीबो गरीब कमैंट्स
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ट्रैक्टर को इंडिया में टू-व्हीलर घोषित कर देना चाहिए. वहीं, दूसरे यूजर का कहना है, ओ भाईसाब! असली हैवी ड्राइवर तो ये है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है, देखने में ये भले ही फनी लग रहा है, लेकिन उतना ही खतरनाक भी है. एक और यूजर ने पूछा है, मुझे समझ में नहीं आ रहा कि ये गाड़ी को मोड़ता कैसे होगा? कुल मिलाकर वीडियो नेटिजन्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हुआ है.
<p>The post गन्नो से फूल लोडेड ट्राली के साथ 2 चक्को पर दौड़ाया ट्रेक्टर, लोग बोले “असली हैवी ड्राइवर तो ये है भैया” देखे वायरल वीडियो first appeared on Gramin Media.</p>