Indian Premier League Season 16: हवा में चिड़िया की तरह उड़कर Buttler ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच, होमेग्राउण्ड पर पहली ही मैच में हारी राजस्थान रॉयल्स। इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 रन से हराया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 197 रन बनाए। 198 रन का टारगेट चेज करते हुए राजस्थान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन ही बना सकी।
यह भी पढ़े:- IPL: अबसे कुछ ही देर में शुरू होंगा Punjab Kings और Rajesthan Royals के बिच जंगी मुकाबला, देखें ड्रीम टीम और संभावित प्लेइंग इलेवन
IPL News: मैच में क्रिज पर टिके हेटमायर आखिरी ओवर में आउट हो गए। अश्विन ने धवन को मांकडिंग रनआउट की चेतावनी दी। मैच में कई ऐसे मोमेंट्स रहे, जिन्हें देखकर फैंस रोमांचित हो उठे। इस स्टोरी में आप पंजाब-राजस्थान मैच के उन मोमेंट्स को फिर से देखेंगे और पढ़ेंगे। साथ ही यह भी जानेंगे कि उन मोमेंट्स ने मैच में क्या प्रभाव डाला। मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए आखिर तक पढ़े…
यह भी पढ़े:- बाल विकास से लेकर कन्या विवाह सब में अव्वल है योगी सरकार, देखे इनकी 3 प्रमुख योजना
तो आइए सबसे पहले चलते हैं उस मोमेंट की ओर जिसने राजस्थान के मुंह से जीत छीन ली…
यहाँ खतम हुई राजस्थान की सारी उम्मीदे
IPL News: राजस्थान को जीत के लिए 3 बॉल पर 13 रनों की दरकार थी और हेटमायर विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे थे। सभी को लग रहा था कि राजस्थान मैच जीत जाएगा। सैम करन ने 5वें स्टंप पर यार्कर बॉल डाली, जिसे हेटमायर ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला और पहला रन तेजी से पूरा करने के बाद दूसरे रन के लिए लौटे, लेकिन नॉन स्ट्राइकर जुरेन ने रन लेने से इंकार कर दिया, तब तक हेटमायर क्रीज से दूर निकल आए थे, हेटमायर वापसी करने का प्रयास करते उससे पहले शाहरुख खान के थ्रो पर सैम करन ने उन्हें रनआउट कर दिया।
7वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने धवन को मांकडिंग रनआउट की दी चेतावनी
पंजाब की पारी के 7वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन के पास नॉन स्ट्राइक पर शिखर धवन को मांकडिंग रनआउट करने का मौका था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और बाद में धवन ने 56 बॉल पर 87 रनों की पारी खेली। जब अश्विन ने धवन को जीवनदान दिया, तब धवन 14 गेंद पर 15 रन बनाकर खेल रहे थे। अश्विन ने उन्हें क्रीज में रहने की चेतावनी देकर छोड़ दिया। चार साल पहले 2019 में अश्विन ने बटलर को मांकडिंग पर रनआउट किया था। तब खूब विवाद हुआ था। इसी रनआउट के बाद से पंजाब और राजस्थान टीम के बीच राइवलरी बढ़ने लगी।
जोस बटलर ने पकड़े दो फ्लाइंग कैच
IPL News: पंजाब के ओपनर प्रभसिमरन सिंह अपना पहला अर्धशतक पूरा कर चुके थे और 34 गेंद में 60 रन बनाकर खेल रहे थे। धवन भी उनका साथ दे रहे थे। दोनों के बीच 58 गेंदों पर 90 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। ऐसा लग रहा था यह जोड़ी पंजाब का स्कोर 250 के करीब पहुंचा देगी, तभी जेसन होल्डर ने 10वें ओवर की तीसरी बॉल ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी, जिसे प्रभसिमरन ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला। बॉल कुछ देर हवा में रही और 33 यार्ड सर्कल के पास गिरने लगी। बॉल जमीन पर गिरती उससे पहले लॉन्ग ऑफ में खड़े जोस बटलर ने 20 से 22 मीटर की दौड़ लगाई और एक लंबी छलांग के साथ बॉल तक पहुंचे और उसे कैच कर लिया। बटलर ने दूसरा कैच पंजाब की पारी के आखिरी ओवर में पकड़ा। जब शाहरुख खान ने जेसन होल्डर की बॉल को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला। बटलर करीब 20 मीटर आगे आए और बॉल को कैच कर लिया।
भानुका राजपक्षे चोट लगने की वजह से हुए बहार
90 रन पर प्रभसिमरन सिंह के आउट होने के बाद भानुका राजपक्षे खेलने आए। श्रीलंकाई बल्लेबाज ने एक रन ही बनाया था कि 10वें ओवर में धवन का एक शॉट उनके दाहिने हाथ की बांह पर लगा। शॉट इतना तेज था कि राजपक्षे मैदान पर ही बैठ गए। ऐसे में उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। राजपक्षे रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर चले गए। यह पंजाब के लिए बड़ा झटका था, हालांकि राजपक्षे के स्थान पर खेलने उतरे जितेश शर्मा ने बखूबी पारी को संभाला। उन्होंने धवन के साथ 50+ की साझेदारी की।
<p>The post IPL News: हवा में चिड़िया की तरह उड़कर Buttler ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच, होमेग्राउण्ड पर पहली ही मैच में हारी राजस्थान रॉयल्स first appeared on Gramin Media.</p>