![](https://graminmedia.in/wp-content/uploads/2023/03/maxresdefault-2023-03-10T143021.584.jpg)
Realme Tech Life Robot Vacuum Cleaner: चंद मिनटों में घर के कोने-कोने की सफाई करेगा ये छोटा सा रोबोट, सिर्फ इशारा करने की होगी जरूरत। आजकल मार्केट में बहुत सारे स्मार्ट प्रोडक्ट्स मिलते हैं. चाहें फैन हो या टीवी सबकुछ स्मार्ट हो गए हैं. ऐसे ही आजकल घर की साफ सफाई करने के लिए छोटे साइज वाले स्मार्ट रोबोट भी मिलने लगे हैं. ये आसानी से घर को साफ कर देते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही एक डिवाइस के बारे में.
ये भी पढ़े- मात्र 4,000 में घर ले आये Redmi का चकाचक स्मार्टफोन, जबरदस्त कैमरा और 67W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ खूबसूरत लड़कियों के लिए खास तराशा…
जानिए इस जादुई रोबोट के बारे में
बाजार में वैसे तो ढेरों स्मार्ट रोबोट क्लिनर्स मिलते हैं. लेकिन, हम यहां आपको Realme Tech Life Robot Vacuum Cleaner के बारे में बताने जा रहे हैं. आइये आपको भी साफ सफाई करने में आलस आती है तो आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है वो भी कम कीमत में। पढ़े पूरी जानकारी
![चंद मिनटों में घर के कोने-कोने की सफाई करेगा ये छोटा सा रोबोट, सिर्फ इशारा करने की होगी जरूरत 5 maxresdefault 2023 03 10T142845.130](https://graminmedia.in/wp-content/uploads/2023/03/maxresdefault-2023-03-10T142845.130-1024x576.jpg)
जानिए इस स्मार्ट वैक्यूम क्लीनर की कीमत
ग्राहक इस स्मार्ट वैक्यूम क्लीनर को कंपनी की साइट से 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये एक स्मार्ट वैक्यूम क्लीनर है जो खुद से घर के कोने-कोने की सफाई करता है. बिना कोई सहायता के किसी भी कोने की सफाई आसानी से कर देगा ये छोटा सा रोबोट। घर की सफाई करना हुआ अब आसान।
जानिए इस स्मार्ट वैक्यूम क्लीनर के फीचर्स के बारे में
![चंद मिनटों में घर के कोने-कोने की सफाई करेगा ये छोटा सा रोबोट, सिर्फ इशारा करने की होगी जरूरत 6 maxresdefault 2023 03 10T142854.067](https://graminmedia.in/wp-content/uploads/2023/03/maxresdefault-2023-03-10T142854.067-1024x576.jpg)
इस डिवाइस में नेविगेशन के लिए लेजर दिया गया है. साथ ही इसमें 5,200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, ताकी ये लंबे समय तक काम कर सके. इसे रियलमी लिंक ऐप के जरिए कनेक्ट कर दूर बैठे ऑपरेट भी किया जा सकता है. फीचर्स ऐसे है की आपको बिना हाथ पैर हिलाये ही आसानी से घर की सफाई से कर सकते है।
वॉइस कमांड से चलता है यह स्मार्ट वैक्यूम क्लीनर
इसमें गूगल असिस्टेंट और Amazon Alexa का सपोर्ट भी दिया गया है. इसमें बड़ा वाटर टैंक भी मिलता है. साथ ही यूजर कस्टमाइजेशन के जरिए नो मॉपिंग एरिया भी सेट कर सकते हैं. बस आपको इशारा या बोलना पड़ेगा यह स्मार्ट वैक्यूम क्लीनर आसानी से आपके घर के कोने कोने की सफाई आसानी से कर देगा और आपको कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं होगी।
ये भी पढ़े- मात्र 955 रुपये में ख़रीदे Google Pixel 4 स्मार्टफोन, स्टाइलिश लुक और एडवांस फीचर्स के साथ Slim लुक, कम कीमत में DSLR वाली कैमरा…
![चंद मिनटों में घर के कोने-कोने की सफाई करेगा ये छोटा सा रोबोट, सिर्फ इशारा करने की होगी जरूरत 7 maxresdefault 2023 03 10T142904.033](https://graminmedia.in/wp-content/uploads/2023/03/maxresdefault-2023-03-10T142904.033-1024x576.jpg)
किसी भी प्रकार का कचरा आसानी से करता है साफ़
ये छोटू रोबोट अपने स्मार्ट मैपिंग के जरिए कोने-कोने की सफाई आसानी से कर सकता है. साथ ही इसे आप क्लीनिंग के लिए शेड्यूल भी कर सकते हैं. इसमें छोटे से छोटे पार्टिकल को भी क्लिन करने की क्षमता है.
<p>The post चंद मिनटों में घर के कोने-कोने की सफाई करेगा ये छोटा सा रोबोट, सिर्फ इशारा करने की होगी जरूरत first appeared on Gramin Media.</p>