देश का सबसे पॉपुलर टीवी शो ‘भाबीजी घर पर है’ की मशहूर एक्ट्रेस ‘अंगूरी भाभी’ यानी शुभांगी अत्रे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। शुभांगी अत्रे ने शादी के 19 साल बाद अपने पति पीयूष पूरे से तलाक ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पति से तलाक ले लिया है। इस खबर के सामने आने के बाद अंगूरी भाभी के फैन्स को बड़ा झटका लगा है। शुभांगी के तलाक पर फैन्स अपने-अपने रिएक्शन दे रहे है।
टीवी की अंगूरी भाभी,फेम एक्ट्रेस Shubhangi Atre ने खत्म किया 19 साल पुराना रिश्ता,पति को देने जा रही तलाक
READ aLSO: चंपक चाचा की धर्मपत्नी की खूबसूरती के सामने बबिता जी भी हे फैल,देखिये Photos
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभांगी अत्रे ने अपनी 19 साल पुरानी शादी को खत्म कर दिया है। हाल ही में उनका पति पीयूष पूरे से तलाक हुआ है। एक्ट्रेस ने कहा है कि, ‘हम करीब एक साल से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे। हम दोनों ने अपनी शादी बचाने की पूरी कोशिश की। लेकिन सुलह नहीं हो सकी और हमने अलग होने का फैसला किया। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि शादी की नींव आपसी सम्मान, विश्वास और दोस्ती पर टिकी होती है।
टीवी की अंगूरी भाभी,फेम एक्ट्रेस Shubhangi Atre ने खत्म किया 19 साल पुराना रिश्ता,पति को देने जा रही तलाक
अंगूरी भाभी उर्फ़ शुभांगी अत्रे ने आगे कहा कि, ‘अलग होने का फैसला लेना बहुत मुश्किल था। मेरे लिए मेरी प्राथमिकता मेरा परिवार है। है सभी चाहते थे कि हमारा परिवार साथ रहें। लेकिन कुछ कारणों की वजह से ऐसा नहीं हो सका। जब इतने सालों का रिश्ता टूटता है तो आपको मानसिक और भावनात्मक रूप से प्रभावित करता है। लेकिन हमें यह कदम उठाना पड़ा और मैं इससे सहमत हूं।’
पीयूष पूरी और शुभांगी अत्रे को एक 18 साल की बेटी ‘आशी’ है और दोनों ने अपनी बेटी कोई रंजिश न रखने का फैसला किया है। बेटी के लिए दोनों हमेशा साथ खड़े रहेंगे। दोनों फैसला किया है कि बेटी को माता-पिता दोनों का प्यार मिला चाहिए। दोनों अपनी बेटी के साथ एक जैसा समय बिताते है।
शुभांगी और पीयूष ने साल 2003 में इंदौर में शादी की थी। बता दें कि शुभांगी अत्रे ने अपने करियर में कई फेमस टीवी शो में काम किया है। उन्होंने टीवी की संस्कारी बहू का भी किरदार निभाया है। इसके अलावा उन्होंने दो फिल्मों में भी काम किया है।