आजकल बिजनेस का चलन काफी बढ़ने लगा है और मोदी सरकार भी युवाओं को बिजनेस के तरफ बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है. मोदी सरकार चाहती है कि आज के लोग स्टार्टअप शुरू करें ताकि उन्हें बेहद फायदा हो और वह अपने काम के बारे में आगे बढ़े. आपको बता दें कि इस्टार्टअप से ही आज के समय में लाभ ज्यादा हो रहा है.
कुछ ऐसे युवा हैं जो कि नौकरी करते हैं और साथ ही साथ बिजनेस भी करते हैं ताकि उन्हें डबल फायदा हो. आप भी अगर नौकरी और बिजनेस एक साथ करना चाहते हैं तो हम आज आपको एक शानदार बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाले हैं.
भारत में बालों का बिजनेस काफी तेजी से बढ़ रहा है और इसे अपनी सोर्स ऑफ इनकम आप आसानी से बना सकते हैं और तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं. बालों के इस बिजनेस में भारत का भी बहुत बड़ा योगदान है. आपको बता दें कि हमारे देश में हर साल लगभग 4000000 डॉलर के बाल सप्लाई होते हैं.
₹15000 में शुरू करें यह शानदार बिजनेस,हर महीने होगी अंधाधुंध कमाई, जानिए कैसे
आपको बता दें कि साल 2022 में 39 फ़ीसदी का सलाना इजाफा विदेश में भेजे गए बालू से भारत को हुआ था. बालों की क्वालिटी की हिसाब से इसका दाम तय किया जाता है आपको बता दें कि कुछ बालों का 8000 से ₹10000 तक खरीदारी होता है. वहीं कुछ अच्छी क्वालिटी के बाल होते हैं जिसका 20 से ₹25000 तक आसानी से बिक जाता है.
Also Read:Business Idea- नौकरी के साथ करे बहुत ही कम खर्च में यह बिज़नेस, हर महीने होगी 30,000 से अधिक की कमाई 1
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 20 फ़ीसदी तक बालतू चीन में ही बिकते हैं. कंगी से जुड़े बालों को ट्रांसप्लांट करने वीक बनाने आदि में इस्तेमाल किया जाता है और झड़े बाल को साफ करके निकल में रखा जाता है फिर सीधा इस्तेमाल किया जाता है.
भारतीय महिलाओं के बाल लंबे होते हैं यही वजह होता है कि भारत के बाल विदेशों में काफी ज्यादा बिकते हैं और इसे अच्छे क्वालिटी में खरीदा जाता है. आप झड़े हुए बालों को इकट्ठा करके काफी अच्छे दाम में भेज सकते हैं और यह बिजनेस आपको काफी फायदेमंद साबित हो सकती है.