![](https://graminmedia.in/wp-content/uploads/2023/03/Untitled-42.jpg)
Maruti Suzuki New Eeco 2023: Maruti ने लांच की सबसे सस्ती AC वाली 7 सीटर EECO, अपडेटेड फीचर्स और Cute लुक के साथ 28 का शानदार माइलेज, मात्र 5.10 लाख ऐश ही ऐश। कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी Maruti Suzuki India ने अपनी गाड़ी Eeco वैन को नए इंजन के साथ लॉन्च किया है. इस कार की शुरुआती कीमत 5.10 लाख रुपये रखी गई है. जानिए इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी। ….
ये भी पढ़े- Tata के नाक में दम करने आ रही है Maruti की नई Alto, Swag लुक और एडवांस फीचर्स के साथ शानदार 40 का माइलेज,…
5-सीटर और 7-सीटर को मिलकर कुल 13 वेरिएंट में किया लांच
नए ईको कार्गो पेट्रोल वेरिएंट में एक फ्लैट कार्गो फ्लोर है जो कार्गो स्पेस को 60 लीटर तक बढ़ा देता है. ईको 5-सीटर, 7-सीटर, कार्गो, टूर और एम्बुलेंस विकल्पों सहित 13 वेरिएंट में उपलब्ध होगी. मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, मार्केटिंग एंड सेल्स शशांक श्रीवास्तव ने कहा, “लॉन्च के बाद से, ईको को पिछले एक दशक में 9.75 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा और पसंद किया है.”
![Maruti ने लांच की सबसे सस्ती AC वाली 7 सीटर EECO, अपडेटेड फीचर्स और Cute लुक के साथ 28 का शानदार माइलेज, मात्र 5.10 लाख ऐश ही ऐश 10 Picsart 23 02 16 19 21 34 299](https://graminmedia.in/wp-content/uploads/2023/03/Picsart_23-02-16_19-21-34-299-1024x680.jpg)
Maruti Suzuki New Eeco 2023 में मिलेगा पहले से ज्यादा अपडेटेड इंजन
Powerful & Updated Engine Power of Maruti Suzuki New Eeco 2023
इस कार को नए 1.2-लीटर एडवांस के-सीरीज़ डुअल जेट, डुअल VVT इंजन और अपडेटेड इंटीरियर के साथ पेश किया गया है. इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का K-Series डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि यह कार पुराने वर्जन की तुलना में ज्यादा माइलेज देगी. आइए जानते हैं इसमें क्या खास है.
![Maruti ने लांच की सबसे सस्ती AC वाली 7 सीटर EECO, अपडेटेड फीचर्स और Cute लुक के साथ 28 का शानदार माइलेज, मात्र 5.10 लाख ऐश ही ऐश 11 maxresdefault 2023 03 10T110434.502](https://graminmedia.in/wp-content/uploads/2023/03/maxresdefault-2023-03-10T110434.502-1024x576.jpg)
कंपनी का दावा Maruti Suzuki New Eeco 2023 में मिलेगा 27.05 का शानदार माइलेज
27.05kmpl Mileage Of Maruti Suzuki New Eeco 2023
फ्यूल एफिशिएंसी की बात करें तो इसमें 25% तक की बढ़ोतरी का दावा है. कंपनी के मुताबिक यह कार पेट्रोल मोड में 20.20 किमी/लीटर तक माइलेज देगी. वहीं, S-CNG वर्जन में 29% अधिक माइलेज का दावा है और यह 27.05 किमी/किग्रा तक माइलेज देगी. अंदर की तरफ, इसमें ड्राइवर-फोकस्ड कंट्रोल, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर (एसी वेरिएंट में) और नई बैटरी-सेवर फ़ंक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
ये भी पढ़े- XUV700 का गुरुर तोड़ने आ रही है Maruti की Luxury 7 सीटर SUV, एडवांस फीचर्स और प्राइम लुक से करेगी मार्केट पर राज
Maruti Suzuki New Eeco 2023 में मिलेंगे 11 से भी ज्यादा सेफ्टी फीचर्स
![Maruti ने लांच की सबसे सस्ती AC वाली 7 सीटर EECO, अपडेटेड फीचर्स और Cute लुक के साथ 28 का शानदार माइलेज, मात्र 5.10 लाख ऐश ही ऐश 12 Screenshot 20220915 121414 Chrome b3d3166d 1](https://graminmedia.in/wp-content/uploads/2023/03/Screenshot_20220915-121414_Chrome-b3d3166d-1.webp)
More Than 11 Safety Features in Maruti Suzuki New Eeco 2023
सुरक्षा के लिहाज से ईको में 11 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें इंजन इमोबिलाइजर, इल्युमिनेटेड हैजर्ड स्विच, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, स्लाइडिंग डोर्स और विंडो के लिए चाइल्ड लॉक और रिवर्स पार्किंग सेंसर शामिल हैं. वैन सॉलिड व्हाइट, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ब्रिस्क ब्लू (नया), पर्ल मिडनाइट ब्लैक और मैटेलिक ग्लिस्टेनिंग ग्रे सहित पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी.
<p>The post Maruti ने लांच की सबसे सस्ती AC वाली 7 सीटर EECO, अपडेटेड फीचर्स और Cute लुक के साथ 28 का शानदार माइलेज, मात्र 5.10 लाख ऐश ही ऐश first appeared on Gramin Media.</p>