सिंपल लुक को एकदम परफेक्ट और क्रिएटिव बना देंगे यूनिक Earrings,किसी भी ड्रेस पर जचने वाला लेटेस्ट कलेक्शन,आज हम आपको कुछ झुमकी jhumki डिजाइन दिखाएंगे, जिन्हें आप भी अपने डांडिया लुक में शामिल कर अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं। ये झमकी आपको बाजार में बहुत आसानी से और कई वैरायटी में मिल जाएंगी और ये पॉकेट फ्रेंडली भी होती हैं क्योंकि इनकी कीमत ज्यादा नहीं होती है,देखे लेटेस्ट कलेक्शन!
सिंपल लुक को एकदम परफेक्ट और क्रिएटिव बना देंगे यूनिक Earrings,किसी भी ड्रेस पर जचने वाला लेटेस्ट कलेक्शन
Read Also: यंगस्टर की फेवरेट Babita Ji ने टाइट ड्रेस पहन लगाई आग दिखा ऐसा दृश्य की भूलना हुआ मुश्किल,देखे मौज कराने वाली फोटोज
ऑक्सीडाइज़्ड झुमकी डिज़ाइन
इस तरह के कई ईयरिंग्स डिजाइन jhumki आपको मार्केट में मिल जाएंगे। इन्हें आप गुजराती स्टाइल के लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ईयररिंग्स में आपको हैवी और लाइट दोनों तरह के डिजाइन मिल जाएंगे।ऑक्सीडाइज्ड झमकियों के अलावा आपको बाजार में डल गोल्ड और डल सिल्वर फिनिशिंग की झमकियां भी मिल जाएंगी।
ये झुमके आपको बाजार में 150 रुपये से लेकर 350 रुपये तक में मिल जाएंगे।
रंगीन झुमकी डिजाइन
गुजराती स्टाइल के लहंगे बहुत कलरफुल होते हैं। इस तरह के लहंगे के साथ आप कलरफुल ज्वेलरी पहन सकती हैं। अगर आप कलरफुल ज्वेलरी नहीं पहन पा रही हैं तो आपको लहंगे से मैच करती हुई रिंग्स लानी चाहिए।इस तरह के झुमकी में आपको मीना वर्क और कुंदन वर्क मिल जाएगा। इसमें आपको हैवी और लाइट दोनों तरह के झुमकी डिजाइन मिल जाएंगे। इस तरह के ईयरिंग्स को आप कॉटन प्रिंटेड और लाइट लहंगों के साथ पहन सकती हैं। ऐसे झुमके आपको बाजार में 250 से 500 रुपए में मिल जाएंगे।
सिंपल लुक को एकदम परफेक्ट और क्रिएटिव बना देंगे यूनिक Earrings,किसी भी ड्रेस पर जचने वाला लेटेस्ट कलेक्शन
भारी बहुस्तरीय झुमकी डिज़ाइन
हैवी मल्टी लेयर्ड आईलैशेज के कई डिजाइन आपको मार्केट में मिल जाएंगे। इसमें आपको गोल्ड या डल गोल्ड के झुमकी डिजाइन मिल जाएंगे इसके साथ ही आपको पर्ल चेन के साथ कुछ झुमकी डिजाइन भी मिल जाएंगे, जो आपके लुक को और निखार देंगे। लंबी गर्दन वाली महिलाओं पर इस तरह के ईयरिंग्स बहुत अच्छे लगते हैं। हालांकि अपने एथनिक लुक को बढ़ाने के लिए कोई भी महिला इस तरह के ईयररिंग्स कैरी कर सकती है।बाजार में आपको 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक के ऐसे झुमके मिल जाएंगे आप भी इस तरह के झुमकी डिजाइन को अपने डांडिया लुक में शामिल कर खूबसूरत दिख सकती हैं।