Hero Super Splendor Xtec ने लगायी होली पर आग तबाही फीचर्स ने लूटी वावाहि लुक ने ढाया कहर,भारत की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने घरेलू बाजार में अपनी नई मोटरसाइकिल Super Splendor Xtec लॉन्च कर दी है. इस कम्यूटर बाइक की शुरुआती कीमत 83,368 रुपये रखी गई है।
डिजाइन और विशेषताएं-
डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसमें एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, सिंगल पीस सीट, ग्रैब रेल्स, हैलोजन टर्न इंडिकेटर्स दिए हैं। वहीं, इसमें 2 नए कलर ऑप्शन- कैंडी ब्लेजिंग रेड और मैट एक्सिस ग्रे पेंट स्कीम दी गई है। इस अपडेटेड बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।
इंजन और माइलेज-
अपडेटेड OBD के मुताबिक, सुपर स्प्लेंडर Xtec में 124.7 cc का इंजन है, जो 10.7 hp की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस बाइक से 68kmph का माइलेज हासिल किया जा सकता है।
Hero Super Splendor Xtec ने लगायी होली पर आग तबाही फीचर्स ने लूटी वावाहि लुक ने ढाया कहर
यह भी पढ़िए: 6.56-inch के पॉवरफुल Display के साथ VIVO के L लगाने आ गया Oppo का फाडू फीचर्स वाला धांसू स्मार्टफोन
वेरिएंट और कीमत-
Hero Super Splendor Xtec ने लगायी होली पर आग तबाही फीचर्स ने लूटी वावाहि लुक ने ढाया कहर,इस बाइक को 2 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें ड्रम वेरिएंट की कीमत 83,368 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 87,268 रुपये है.