TATA Punch को टक्कर देने लल्लनटॉप फीचर्स और दमदार इंजन के साथ आ रही Maruti Fronx लुक भी लक्जरी। मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी पहली नेक्सा-एक्सक्लूसिव कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर- फ्रोंक्स को लॉन्च करने वाली है, इसकी कीमतों का ऐलान इसी महीने हो सकती है। अभी मारुति ने अपनी इस कार की कीमत की घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 8-11 लाख रूपये एक्स-शोरूम के बीच में देखने को मिल सकती है।
TATA Punch को टक्कर देने लल्लनटॉप फीचर्स और दमदार इंजन के साथ आ रही Maruti Fronx लुक भी लक्जरी। कीमत के मामले में यह टाटा पंच (शुरुआती कीमत करीब 6 लाख) से थोड़ी महंगी जरूर हो सकती है लेकिन बाजार में यह अन्य एसयूवी के साथ ही पंच को भी टक्कर देगी। मारुति इस कार को अप्रैल में लॉन्च करेगी और अपने नेक्सा स्टोर के जरिए रिटेल करेगी। इस कार की बुकिंग सिर्फ 11,000 रूपये के बुकिंग अमाउंट पर की जा सकती है। अब तक कंपनी को इस कार के लिए 5,500 यूनिट्स की बुकिंग्स मिल चुकी हैं।
TATA Punch को टक्कर देने लल्लनटॉप फीचर्स और दमदार इंजन के साथ आ रही Maruti Fronx लुक भी लक्जरी
Maruti Fronx के स्पेसिफिकेशन
TATA Punch को टक्कर देने लल्लनटॉप फीचर्स और दमदार इंजन के साथ आ रही Maruti Fronx लुक भी लक्जरी। Maruti Fronx के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करे तो फ्रोंक्स लाइनअप पांच ट्रिम्स- सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, जेटा और अल्फा में उपलब्ध होगा। इस कार में कंपनी ने दो इंजन विकल्प ऑफर किए हैं। जिसे 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड आटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर के साथ कंपनी ने जोड़ा है। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स अप्रैल में लॉन्च के बाद इसकी टक्कर मारुति की ही ब्रेज्जा सहित हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट और रिनॉल्ट काईगर जैसी कारों से होने वाली है।
यह भी पढ़े :- Creta का दबदबा ख़त्म कर देगी Maruti Grand Vitara टॉप क्लास फीचर्स के साथ दमदार इंजन, किलर लुक से देगी Seltos को टक्कर
Maruti Fronx के फीचर्स
मारुती सुजुकी फ्रोंक्स कार की डिजाइन की बात करें तो, इस नई क्रॉसओवर में क्रोम फिनिश के साथ नई ग्रिल देखने को मिलती है जो इसे काफी अपीलिंग लुक देती है। TATA Punch को टक्कर देने लल्लनटॉप फीचर्स और दमदार इंजन के साथ आ रही Maruti Fronx लुक भी लक्जरी। मारुती सुजुकी फ्रोंक्स में 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), क्रूज़ कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स होंगे। इसें डुअल-टोन कलर स्कीम भी मिलेगी। इसमें 9-इंच का स्मार्ट प्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोमेंट सिस्टम, कंट्रोलिंग फीचर्स के साथ 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, हेड-अप डिस्प्ले, चौकोर एयर वेंट्स, वायरलेस चार्जर और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Maruti Fronx का दमदार इंजन
इस कार में कंपनी ने दो इंजन विकल्प ऑफर किए हैं। पहला 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन और ये दोनों क्रमशः 89bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं दूसरा 99bhp की पावर और 147Nm का टॉर्क जेनेट कर सकता है। TATA Punch को टक्कर देने लल्लनटॉप फीचर्स और दमदार इंजन के साथ आ रही Maruti Fronx लुक भी लक्जरी। बता दें कि पंच में एक ही इंजन ऑप्शन (1.2-लीटर पेट्रोल) मिलता है।
TATA Punch को टक्कर देने लल्लनटॉप फीचर्स और दमदार इंजन के साथ आ रही Maruti Fronx लुक भी लक्जरी
यह भी पढ़े :- गांव-देहात से लेकर शहरों और महानगरों में बेहद पॉपुलर Mahindra Bolero नए नवेले फीचर्स और दमदार इंजन के साथ Thar को देगी टक्कर
Maruti Fronx सेफ्टी फीचर्स
TATA Punch को टक्कर देने लल्लनटॉप फीचर्स और दमदार इंजन के साथ आ रही Maruti Fronx लुक भी लक्जरी। Maruti Fronx सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इस कार में कंपनी ने कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। इनमें हिल होल्ड असिस्ट, जेटा और अल्फा वेरिएंट्स में 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD ब्रेक असिस्ट और आइसोफिक्स भी जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके साथ ही कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री और गो, फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री और डुअल-टोन इंटीरियर जैसे फीचर्स भी ऑफर होंगे।