अगर आपकी नई शादी होने वाली है या होली के अवसर पर आप अपने चेहरे को दुल्हन की तरह सजाना चाहते हैं तो हम आपको एक बेहतरीन उपाय बताने वाले हैं. इसके लिए आपको ज्यादा मेकअप लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
उबटन मुख्यतः चोकर, बेसन, दही, मलाई व हल्दी के मिश्रण को पीसकर तैयार किया जाता है. इसे नहाने से कुछ घंटे पहले शरीर पर लगाया जाता है, जो त्वचा की मृत कोशिकाओं को दूर कर त्वचा को कोमल बनाता है.
होली के अवसर पर दुल्हन की तरह चेहरा चमकाने के लिए करें यह उपाय,दमकने लगेगा चेहरा
चेहरे के लिए उबटन तैयार करें
दो चम्मच चोकर में एक चम्मच बादाम तेल, दही, शहद व गुलाब जल में सूखे पुदीने की पत्तियों का पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे रोज 30 मिनट तक चेहरे पर लगाएं.
होली के अवसर पर दुल्हन की तरह चेहरा चमकाने के लिए करें यह उपाय,दमकने लगेगा चेहरा
बालों का ट्रीटमेंट : बालों की सुंदरता के लिए नारियल तेल को हल्का गर्म कर बालों व स्कल पर लगाएं. फिर तौलिए को गर्म पानी में डुबोकर निचोड़ लें. तौलिए को पगड़ी की तरह पांच मिनट तक सिर पर लपेट कर रखें.
Also Read :National Crush रश्मिका मंधाना जैसा ग्लो और खिली-खिली त्वचा पाने के लिए फॉलो करे ये Beauty Tips
इससे आंखों को मिलेगी चमक :
आंखों की सुंदरता के लिए काटनवुल पैड को गुलाब जल में भीगो लें. आंख बंद करके इसे आई पैड की तरह प्रयोग करें. 10 मिनट तक नीचे लेटकर आराम करें.
मेकअप में रखें ध्यान
त्वचा को साफ कर इस पर मॉइश्चराइजर लगाएं. तैलीय त्वचा के लिए अस्ट्रिंजट लोशन लगाएं.
कुछ मिनट बाद त्वचा के दाग-धब्बों को कंसीलर से कवर करके अप्लाई करें. फांउडेशन का चुनाव करने में ध्यान रखें कि अगर आपकी त्वचा साफ है, तो हल्दी गुलाबी टोन वाले मटमैले रंगों का चयन करें.
यदि आपकी त्वचा का रंग साफ है, पर पीला पड़ गया है, तो गुलाबी टोन को छोड़ कर मटमैले या बिस्किट रंग का चयन करें.