मारुति सुज़ुकी बहुत ही जल्द इंडियन मार्केट में अपनी नई 7 सीटर कार को लॉन्च करेगी। यह XL6 से ज्यादा प्रीमियम होने वाली है। इसीलिए इसके नाम को भी अपडेट के साथ इस कार में 1.5 लीटर का K15B माइंड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसके डैश बोर्ड को कार्बन फाइबर से बनाया गया है। वही इसमें 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्टीयरिंग व्हील पर लेदर रैप दिया गया है। इस नई प्रीमियम 7 सीटर कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
Ertiga से भी दमदार अवतार में आई,नई Maruti XL7 लग्जरियस 7 सीटर कार,देखिये फर्स्ट लुक
Read Also:नई Toyota Corolla Cross 7 Seater ने लाजवाब माइलेज के साथ मार्केट में मचाया तांडव
नई Maruti XL7 के जबरदस्त फीचर्स
नई XL 7 का इंटीरियर काफी खूबसूरत होने वाला है। फिलहाल इसकी कीमत और डिजाइन की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इंडोनेशिया के एक प्राइवेट इवेंट के दौरान इसकी पहली झलक देखने को मिली थी। नई एक्सएल 7 का माइलेज भी काफी जबरदस्त होने वाला है।
Ertiga से भी दमदार अवतार में आई,नई Maruti XL7 लग्जरियस 7 सीटर कार,देखिये फर्स्ट लुक
इसके फ्रंट में शार्प हेड लैंप, एलइडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, होरिजेंटल सेंट्रल एयर डैम देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कार्बन फाइबर डैश बोर्ड, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते है।
नई Maruti XL7 का पॉवरफुल इंजन
नई लग्जरियस सेवन सीटर में 1.5 लीटर का इंजन मिलने वाला है। यह इंजन 6000 आरपीएम पर 104 हॉर्स पावर और 4400 आरपीएम पर 138 मीटर मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करने वाला है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प मिलेगा। इससे तीन वेरिएंट्स में लाया जाएगा,
नई Maruti XL7 की ऑनरोड कीमत
XL7 की कीमत ₹12,00,000 से शुरू हो सकती है। माइलेज की बात करें तो यह माइल्ड हाइब्रिड टेक्निक पर बेस्ड है इसीलिए इससे 24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल सकता है। इसमें ड्यूलटोन कलर स्कीम देखने को मिलेगा और दिखने में यह कार अधिक खूबसूरत होने वाली है।