Vivo Y100 5G Smartphone: Iconic फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y100 5G स्मार्टफोन, गिरगिट की तरह बदलता है रंग देखे कीमत। फोन को मेटल ब्लैक, ट्विलाइट गोल्ड और पेसिफिक ब्लू कलर्स में खरीदा जा सकता है। ट्विलाइट गोल्ड और पेसिफिक ब्लू वेरिएंट कलर बदल सकने वाले बैक पैनल के साथ आते हैं। वीवो वाय100 को कंपनी ने 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया है।
यह भी पढ़े:- 90 के दशक की तूफानी बाइक Yamaha RX100 जल्द होंगी रिलॉन्च, तूफानी लुक के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स
Vivo Y100 स्मार्टफोन हुआ भारत में लॉन्च
Vivo ने भारत में अपना लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन वीवो वाई100 लॉन्च कर दिया है। इस फोन का खास फीचर इसका रंग बदलने वाला बैक पैनल है। फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 900 चिपसेट दिया गया है। इसमें 6.38 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसकी कीमत और सभी फीचर्स की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।
Vivo Y100 स्मार्टफोन का फुल स्पेसिफिकेशन
वीवो वाई100 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 6.38 इंच का एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलता है। फोन में फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन है और 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है जो कि सूरज की सीधी रोशनी में भी डिस्प्ले को चमकीला रख सकती है। इसी के साथ इसमें HDR10+ सर्टिफिकेशन मिलता है। फोन में MediaTek Dimensity 900 SoC दिया गया है जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज स्पेस का कॉम्बिनेशन दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए वीवो का यह डिवाइस Mali G68 GPU के साथ आता है। फोन में 3.5mm हेडफोन जैक भी कंपनी ने दिया है। इसके अलावा कनेक्टिविटी में 5G, WiFi, Bluetooth 5.2, GPS, ग्लोनास, बीडु और गैलीलियो का सपोर्ट भी दिया गया है। फोन के डाइमेंशन 158.91 × 73.53 × 7.73mm और वजन 181 ग्राम बताया गया है।
यह भी पढ़े:- भरी महफिल में ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई बबिता जी, संभाले नहीं संभाला यह बॉडी पार्ट, वायरल वीडियो ने मचाई इंटरनेट पर खलबली
Vivo Y100 में शानदार स्टोरेज बैटरी और कैमरा
वीवो वाई100 5जी में 8GB तक एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट भी दिया गया है। यह फोन FunTouchOS 13 पर रन करता है जो कि Android 13 पर आधारित है। कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें 64MP का मेन कैमरा है जिसके साथ OIS सपोर्ट दिया गया है। साथ में 2 मेगापिक्सल के 2 सेंसर और दिए गए हैं। सेल्फी के लिए यह 16MP कैमरा के साथ आता है। पावर के लिए फोन में 4500mAh कैपिसिटी की बैटरी है। इसमें 44W फ्लैश चार्ज का सपोर्ट दिया गया है जो कि टाइप-C के साथ आता है। साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड के लिए भी स्लॉट इसमें मिल जाता है, लेकिन यह हाइब्रिड है।
Vivo Y100 की कीमत और कलर ऑप्शन
वीवो वाई100 को कंपनी ने 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ 24,999 रुपये में लिस्ट किया है। यह खरीद के लिए कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के साथ ही Flipkart पर भी उपलब्ध है। इसे मेटल ब्लैक, ट्विलाइट गोल्ड और पेसिफिक ब्लू कलर्स में खरीदा जा सकता है। ट्विलाइट गोल्ड और पेसिफिक ब्लू वेरिएंट कलर बदल सकने वाले बैक पैनल के साथ आते हैं। सूर्य की रोशनी में लाने पर इनके कलर बदलते मालूम होते हैं, जैसा कि कंपनी के द्वारा बताया गया है।
<p>The post Iconic फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y100 5G स्मार्टफोन, गिरगिट की तरह बदलता है रंग देखे कीमत first appeared on Gramin Media.</p>