WagonR के पुर्जो की हवा टाइट करेगी अमेजिंग लुक वाली Toyota Hilux,जिसमे 4X4 सामान रखने का भरपूर स्पेस,Batter Spece वाली Toyota Hilux के बारे में बताये पूरी डिटेल ऐसी जानकारी आपको मिलेगी सिर्फ यहां!
WagonR के पुर्जो की हवा टाइट करेगी अमेजिंग लुक वाली Toyota Hilux,जिसमे 4X4 सामान रखने का भरपूर स्पेस
Read Also: VIVO के डिमांडिंग फीचर्स की वाट लगाने आया 6.56-inch का सुपर Display वाला ओप्पो का फोन
4X4 कार में है सामान रखने का भरपूर Space
Toyota Hilux की खास बात यह है कि यह 4X4 कार है। इसमें सामान रखने का भरपूर स्पेस है और इसमें 5 लोग बड़े आराम से बैठ सकते हैं। इतना ही नहीं कार में बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन भी दिया गया है। जो इसकी लोकप्रियता को बढ़ाता है। यही कारण है कि यह कार Toyota Fortuner को सीधी टक्कर देती है।
WagonR के पुर्जो की हवा टाइट करेगी अमेजिंग लुक वाली Toyota Hilux,जिसमे 4X4 सामान रखने का भरपूर स्पेस
6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स कीमत की डिटेल
कार में कंपनी ने 2.8 L डीजल इंजन दिया है। जो मोटर मैनुअल मोड में है। यह इंजन 201bhp की क्षमता रखता है और 420Nm का टार्क जेनरेट करता है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वेरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा रहा है। इसके अलावा कार में कूल्ड ग्लोवबॉक्स, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, ड्यूल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग व्हील के लिए टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजस्टमेंट आदि फी Toyota Hilux की शुरूआती कीमत 33.99 लाख से लेकर 36.80 लाख रुपए एक्स शोरुम है।