नई दिल्ली: भारत में घूमने की एक से बढ़कर एक जगहें हैं। ऐसे में आईआरसीटीसी लगातार देश में मौजूद पर्यटन स्थलों के लिए टूर पैकेज लॉन्च करता है। अगर आप नॉर्थ ईस्ट को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए लाजवाब टूर पैकेज लेकर आया है। कम बजट में आप शिलांग, चेरापूंजी, काजीरंगा और गुवाहाटी की कई खूबसूरत जगहों की सैर कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस पैकेज से जुड़ी अहम जानकारियां
IRCTC Tour Packages: भारत में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगह हैं। ऐसे में आईआरसीटीसी लगातार देश में मौजूद पर्यटन स्थलों के लिए टूर पैकेज लॉन्च करता है। अगर आप नॉर्थ ईस्ट को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए लाजवाब टूर पैकेज लेकर आया है। कम बजट में आप शिलांग, चेरापूंजी, काजीरंगा और गुवाहाटी की कई खूबसूरत जगहों की सैर कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस पैकेज से जुड़ी अहम जानकारियां।
पैकेज का नाम- नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी : बियॉन्ड गुवाहाटी
– पैकेज की अवधि- 14 रातें और 15 दिन
– यात्रा मोड – ट्रेन
– गंतव्य कवर- शिलांग, चेरापूंजी, काजीरंगा और गुवाहाटी
यह मिलेगी सुविधा-
1. होटल आवास प्रदान किया जाएगा।
2. भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
3. दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए एसी बस की सुविधा होगी।
4. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की भी सुविधा मिलेगी।
यात्रा का शुल्क इस प्रकार होगा-
1 – एसी (केबिन) के लिए।
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले सफर करते हैं तो इसके लिए आपको 1,50,100 रुपए चुकाने होंगे।
2. इसके साथ ही दो लोगों को प्रति व्यक्ति 1,31,990 रुपये का शुल्क देना होगा।
3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 1,29,400 रुपए शुल्क देना होगा।
4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क देना होगा। बेड के साथ 1,24,350 और बिना बेड के 1,21,760 रुपये।
2- ए.सी
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले सफर करते हैं तो आपको इसके लिए 1,25,090 रुपए चुकाने होंगे।
2. इसके साथ ही दो लोगों को प्रति व्यक्ति 1,06,990 रुपये का शुल्क देना होगा।
3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 1,04,390 रुपए शुल्क देना होगा।
4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क देना होगा। बेड के लिए 99,350 रुपये और बेड के लिए 96,750 रुपये।
आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर दी जानकारी-
आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज की जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया गया है कि अगर आप नॉर्थ ईस्ट की खूबसूरत जगहों की सैर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
ऐसे कर सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर, जोनल ऑफिस और रीजनल ऑफिस के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।