सोंठ के लड्डू : जल्दी ही शुरू हो जाते हैं। इस मौसम में ज्यादातर लोग सर्दी, खांसी या जुखाम की चपेट में आसानी से आ जाते हैं क्योंकि मौसम में बदलाव ही आपकी प्रतिरोधकता कमजोर होने लग जाती है। ऐसे में आपको स्वास्थ्य मंदिर में रहने के लिए ऐसी चीजों का सेवन करने की आवश्यकता होती है जो किसी दिन तासीर गर्म होती है जो आपके शरीर को अंदर से गर्म रखती है।
इसलिए आज हम आपके लिए सोंठ के लड्डू बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। सोंट की तासीर गर्म होती है इसलिए सोंठ के लड्डू खाने से आपका शरीर अंदर से गर्म रहता है जिससे आप बीमारियों से बचे रहते हैं। साथ ही इससे आपकी इम्यूनिटी और शरीर मजबूत होती है। ये स्वादिष्ट होने के साथ-साथ बनाने में भी आसान होते हैं।
जोड़ो में दर्द सहित कई तरह की बीमारियों को दूर करता है सोंठ के लड्डू,जाने बनाने के रेसिपी
तो चलिए जानते हैं सोंठ के लड्डू बनाने की विधि-
सोंठ के लड्डू बनाने की आवश्यक सामग्री-
25 ग्राम सोंठ पाउडर
250 ग्राम गुड़
125 ग्राम देसी घी
35 ग्राम बादाम
50 ग्राम गोंद
12 पिस्ते कतरे हुए
1 कप सूखा नारियल कद्दूकस किया हुआ
3/4 कप गेहूं का आटा
सोंठ के लड्डू कैसे बनाएं?
सोंठ के लड्डू बनाने के लिए आप गोंद को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लें।
फिर आप पिस्ते को बारीक-बारीक काटकर रख लें।
इसके बाद आप बादाम को मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें।
फिर आप एक कढ़ाई में देसी घी डालकर गर्म कर लें।
इसके बाद आप इसमें गोंद के टुकड़े डालकर फूलने तक भूनें और एक बर्तन में निकाल लें।
जोड़ो में दर्द सहित कई तरह की बीमारियों को दूर करता है सोंठ के लड्डू,जाने बनाने के रेसिपी
फिर आप बाकी के बचे हुए घी में आटा डालकर चलाते हुए हल्का गोल्डन ब्राउन कर लें।
इसके बाद इस भुने आटे को आप एक सूखी प्लेट में निकालकर रख लें.
Also Read:Very Much Testy शाही Malai Kofta Recipe बनाने की विधि मिलेगी एक क्लिक पर
फिर आप कढ़ाई में घी डालकर गर्म करने के लिए रखें।
इसके बाद आप इसमें सोंठ पाउडर डालें और करीब 1 से डेढ़ मिनट तक भून लें।
फिर आप भुनी हुई सोंठ को आटे वाली थाली में निकाल लें।
इसके बाद जब गोंद ठंडी हो जाए तो आप इसको हाथ से दबा कर चूरा कर लें।
फिर आप एक कढ़ाई में गुड़ के टुकड़े डालें और धीमी आंच पर पिघलाएं और गैस बंद कर दें।
इसके बाद आप इसमें आटा, सोंठ, गोंद, बादाम पाउडर, नारियल और पिस्ते डालें।
फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर थोड़ी देर ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
इसके बाद आप इसके मीडियम साइज के लड्डू बनाकर तैयार कर लें।
अब आपके स्वादिष्ट सोंठ के लड्डू बनकर तैयार हो चुके हैं।