तगड़े फीचर्स और कमल के साथ लांच होगी Maruti की न्यू Eeco, दमदार इंजन के साथ मिलेगा 27.05 का माइलेज, 5.10 लाख में फुल तो मौज कंपनी के मुताबिक यह कार पेट्रोल मोड में 20.20 किमी/लीटर तक माइलेज देगी. वहीं, S-CNG वर्जन में 27.05 किमी/किग्रा तक माइलेज का दावा किया गया है. कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी Maruti Suzuki India ने अपनी गाड़ी Eeco वैन को नए इंजन के साथ लॉन्च किया है. इस कार की शुरुआती कीमत 5.10 लाख रुपये रखी गई है.
यह भी पढ़े- अनगिनत फीचर्स के साथ जल्द लांच होगा WagonR का 7 सीटर वैरिएंट, दमदार इंजन के साथ तगड़ा माइलेज, किलर लुक से देगी Innova को…
Maruti Suzuki Eeco में मिलेंगे कई सारे फीचर्स
सुरक्षा के लिहाज से ईको में 11 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें इंजन इमोबिलाइजर, इल्युमिनेटेड हैजर्ड स्विच, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, स्लाइडिंग डोर्स और विंडो के लिए चाइल्ड लॉक और रिवर्स पार्किंग सेंसर शामिल हैं. वैन सॉलिड व्हाइट, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ब्रिस्क ब्लू (नया), पर्ल मिडनाइट ब्लैक और मैटेलिक ग्लिस्टेनिंग ग्रे सहित पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी.
यह भी पढ़े – दबंगो की पहली पसंद Mahindra Bolero का कातिलाना एडिशन हुआ लांच, डेसिंग लुक और दमदार इंजन, कम कीमत में उम्मीद से ज्यादा फीचर्स
Maruti Suzuki Eeco में मिलेगा दमदार इंजन
इस कार को नए 1.2-लीटर एडवांस के-सीरीज़ डुअल जेट, डुअल VVT इंजन और अपडेटेड इंटीरियर के साथ पेश किया गया है. इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का K-Series डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि यह कार पुराने वर्जन की तुलना में ज्यादा माइलेज देगी. आइए जानते हैं इसमें क्या खास है.
Maruti Suzuki Eeco का माइलेज
फ्यूल एफिशिएंसी की बात करें तो इसमें 25% तक की बढ़ोतरी का दावा है. कंपनी के मुताबिक यह कार पेट्रोल मोड में 20.20 किमी/लीटर तक माइलेज देगी. वहीं, S-CNG वर्जन में 29% अधिक माइलेज का दावा है और यह 27.05 किमी/किग्रा तक माइलेज देगी. अंदर की तरफ, इसमें ड्राइवर-फोकस्ड कंट्रोल, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर (एसी वेरिएंट में) और नई बैटरी-सेवर फ़ंक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Maruti Suzuki Eeco की कीमत
Maruti Suzuki Eeco में मिलेगा पहले से ज्यादा स्पेस
नए ईको कार्गो पेट्रोल वेरिएंट में एक फ्लैट कार्गो फ्लोर है जो कार्गो स्पेस को 60 लीटर तक बढ़ा देता है. ईको 5-सीटर, 7-सीटर, कार्गो, टूर और एम्बुलेंस विकल्पों सहित 13 वेरिएंट में उपलब्ध होगी. मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, मार्केटिंग एंड सेल्स शशांक श्रीवास्तव ने कहा, “लॉन्च के बाद से, ईको को पिछले एक दशक में 9.75 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा और पसंद किया है.”
<p>The post तगड़े फीचर्स और कमल के लुक के साथ लांच होगी Maruti की न्यू Eeco, दमदार इंजन के साथ मिलेगा 27.05 का माइलेज, 5.10 लाख में फुल तो मौज first appeared on Gramin Media.</p>